केंद्र सरकार टैक्सी सेवाओं के क्षेत्र में एक नई पहल करने जा रही है। जल्द ही ‘भारत टैक्सी’ नाम से एक सेवा शुरू की जाएगी, जिसका उद्देश्य यात्रियों को सुविधाजनक परिवहन उपलब्ध कराने के साथ-साथ टैक्सी चालकों को आर्थिक रूप से मजबूत करना है। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने हरियाणा के पंचकूला में आयोजित सहकारी सम्मेलन में यह जानकारी दी।

अमित शाह ने बताया कि इस योजना के तहत टैक्सी सेवा से होने वाले लाभ का सीधा हिस्सा चालकों को मिलेगा। उन्होंने कहा कि सहकारिता मंत्रालय की इस पहल से ड्राइवरों को उनके श्रम का पूरा लाभ मिलेगा और उन्हें किसी मध्यस्थ पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। साथ ही यात्रियों को भी पारदर्शी और भरोसेमंद सेवा उपलब्ध होगी।

सम्मेलन को संबोधित करते हुए गृह मंत्री ने हरियाणा के योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि राज्य ने खाद्य सुरक्षा, दुग्ध उत्पादन और खेलों के क्षेत्र में देश को मजबूत आधार दिया है। किसानों और खिलाड़ियों के प्रयासों से हरियाणा ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी अलग पहचान बनाई है।

अमित शाह ने हरियाणा और पंजाब दोनों को देश की खाद्यान्न आत्मनिर्भरता का मजबूत स्तंभ बताया। उन्होंने कहा कि हरियाणा क्षेत्रफल में छोटा होने के बावजूद देश की सुरक्षा में बड़ी भूमिका निभाता है। जनसंख्या के अनुपात में यहां से बड़ी संख्या में युवा केंद्रीय सशस्त्र बलों और तीनों सेनाओं में सेवा दे रहे हैं, जो राज्य की साहसिक परंपरा को दर्शाता है।

उन्होंने सहकारिता के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि यदि कृषि, पशुपालन और सहकारी ढांचे को एक साथ आगे बढ़ाया जाए, तो ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई गति मिल सकती है और रोजगार के अवसर बढ़ सकते हैं।

गृह मंत्री ने केंद्र सरकार के बढ़े हुए बजटीय प्रावधानों का भी उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि वर्ष 2014 की तुलना में कृषि बजट में कई गुना वृद्धि हुई है, वहीं ग्रामीण विकास के लिए भी अब कहीं अधिक संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। उनके अनुसार, यह निवेश किसानों और ग्रामीण क्षेत्रों के समग्र विकास के प्रति सरकार की गंभीर प्रतिबद्धता को दर्शाता है।