देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता हीरो मोटोकॉर्प को अब उस कंपनी से कड़ी चुनौती मिल रही है, जो करीब 15 साल पहले उससे अलग हुई थी। अप्रैल 2025 के होलसेल डेटा के मुताबिक, होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने 1.75 लाख यूनिट्स की बड़ी बढ़त के साथ हीरो को पीछे छोड़ दिया है।

पुराना साझेदार बना बड़ा प्रतिस्पर्धी

एक समय हीरो मोटोकॉर्प और होंडा मिलकर ‘हीरो होंडा’ के नाम से साझेदारी में काम कर रही थीं। 2010 में यह जॉइंट वेंचर टूटा और दोनों कंपनियां अलग हो गईं। अब वही होंडा, जो पहले साझेदार थी, बाजार में हीरो की सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्वी बन गई है।

होंडा की बिक्री ने बनाया नया रिकॉर्ड

अप्रैल 2025 में होंडा ने कुल 4,80,896 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की, जिसमें 4.22 लाख यूनिट्स घरेलू बाजार की और 57,965 यूनिट्स एक्सपोर्ट की गईं। वहीं, हीरो मोटोकॉर्प की कुल बिक्री 3,05,406 यूनिट्स रही—जिसमें 2,88,524 यूनिट्स घरेलू और 16,882 यूनिट्स निर्यात की गईं। यानी होंडा ने हीरो को 1,75,490 यूनिट्स के अंतर से पछाड़ दिया।

उत्पादन रुकने से हीरो को नुकसान

हीरो की बिक्री में गिरावट का एक अहम कारण इसके कई प्लांट्स (धारूहेड़ा, गुरुग्राम, हरिद्वार और नीमराणा) में 17 से 19 अप्रैल के बीच उत्पादन अस्थायी रूप से रोका जाना रहा।

होंडा की नजर नंबर-1 बनने पर

फिलहाल होंडा देश की दूसरी सबसे बड़ी दोपहिया वाहन कंपनी है और वह सेल्स के मामले में हीरो से थोड़ा ही पीछे है। ऐसे में होंडा की रणनीति भारत में टॉप पोजिशन पर पहुंचने की है, और नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत में ही उसने अपनी मंशा ज़ाहिर कर दी है।

स्कूटर से बदली बाजार की दिशा

हीरो से अलग होने के बाद होंडा ने स्कूटर सेगमेंट में बड़ी छलांग लगाई। Honda Activa की लॉन्चिंग ने भारतीय बाजार में ऑटोमेटिक स्कूटर्स की मांग को फिर से जीवित कर दिया। एक्टिवा की सफलता को बाद में टीवीएस और हीरो ने भी अपनाया। आज भी Honda Activa देश का सबसे अधिक बिकने वाला स्कूटर है।