स्कूटर की बढ़ती मांग: इलेक्ट्रिक युग में बदलते ट्रेंड

80 और 90 के दशक में स्कूटर का जबरदस्त क्रेज था, जिसमें Bajaj Chetak और LML Vespa का बोलबाला था। लेकिन जैसे ही 2000 का दशक आया, मोटरसाइकिल ने स्कूटर की जगह ले ली। Hero Splendor और Bajaj Pulsar जैसी बाइक्स ने नई कहानी लिखी और स्कूटर की लोकप्रियता घटने लगी।

अब एक बार फिर परिदृश्य बदल रहा है। ऑटोमेटिक गियर और इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती डिमांड ने स्कूटर को दोबारा सुर्खियों में ला दिया है। वर्तमान में स्कूटर की बिक्री लगातार बाइक्स को पीछे छोड़ रही है।

7 साल की ऊंचाई पर स्कूटर की बिक्री

वित्त वर्ष 2024-25 के आंकड़े बताते हैं कि देश में 2-व्हीलर की बिक्री में जबरदस्त इजाफा हुआ है, जिसमें स्कूटर का बड़ा योगदान रहा। इस दौरान 68.5 लाख स्कूटर बिके, जो पिछले 7 वर्षों में सबसे अधिक है। इससे पहले 2018-19 में 67 लाख स्कूटर बिके थे, जो कोविड के पहले का रिकॉर्ड था।

फाडा के अनुसार, वित्त वर्ष 2024-25 में स्कूटर की बिक्री ने 2-व्हीलर सेगमेंट को उछाल दिया है। स्कूटर की बिक्री में 17.36 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई, जबकि मोटरसाइकिल की बिक्री केवल 5 प्रतिशत बढ़ी। कुल मिलाकर, 2-व्हीलर की ओवरऑल बिक्री में करीब 9 प्रतिशत की बढ़त देखी गई।

इलेक्ट्रिक स्कूटर ने दी नई रफ्तार

स्कूटर की बढ़ती बिक्री में इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर का भी बड़ा योगदान है। इस वित्त वर्ष में इलेक्ट्रिक स्कूटर की कुल 10 लाख से अधिक यूनिट्स बिकीं। TVS मोटर, बजाज ऑटो, हीरो मोटोकॉर्प, ओला और एथर जैसी कंपनियों ने शानदार प्रदर्शन किया। इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री में 21 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।

बाइक्स को कड़ी टक्कर

सियाम के आंकड़ों के अनुसार, भले ही मोटरसाइकिल अभी भी 2-व्हीलर सेगमेंट में हावी हो, लेकिन स्कूटर की बिक्री में निरंतर इजाफा हो रहा है। पिछले 5 वर्षों में स्कूटर का मार्केट शेयर बढ़कर 35 प्रतिशत हो गया है, जबकि बाइक्स का शेयर 66 प्रतिशत से घटकर 62 प्रतिशत पर आ गया है।

पीढ़ी के साथ बदलती प्राथमिकताएं

बदलती पीढ़ी के साथ 2-व्हीलर के प्रति पसंद भी बदल रही है। वर्तमान में मिलेनियल्स सबसे बड़ी क्रय शक्ति वाली पीढ़ी है, जो 35 की उम्र में परिवार के साथ स्थिर हो रही है। 2000 के दशक में यही पीढ़ी कॉलेज में थी और उस वक्त स्कूटर का चलन अधिक था।

उस समय, बजाज चेतक और बजाज सुपर जैसी स्कूटर्स का बोलबाला था, क्योंकि बाइक्स के विकल्प सीमित थे। अब, इलेक्ट्रिक और ऑटोमेटिक स्कूटर ने एक बार फिर लोगों की पसंद में जगह बना ली है, जिससे स्कूटर का दौर फिर लौटता नजर आ रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here