Jaguar Land Rover (जगुआर लैंड रोवर) ने सोमवार को भारत में Discovery Metropolitan Edition (डिस्कवरी मेट्रोपॉलिटन एडिशन) एसयूवी लॉन्च की है। 7-सीटर एसयूवी को भारत में 1.26 करोड़ रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है। टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली कार निर्माता ने एसयूवी के लिए बुकिंग शुरू कर दी है। 2022 का लैंड रोवर डिस्कवरी मेट्रोपॉलिटन एडिशन अब डिस्कवरी परिवार में जेएलआर की टॉप रेंज की एसयूवी बन गया है। 

Jaguar Land Rover Discovery Metropolitan Edition SUV

इंजन और पावर
ऑल-न्यू Land Rover Discovery Metropolitan Edition (लैंड रोवर डिस्कवरी मेट्रोपॉलिटन एडिशन) में P360 इंजेनियम पेट्रोल इंजन मिलता है। यह इंजन 355 hp का अधिकतम पावर और 500 Nm का पीक टॉर्क जेनेरट करता है। यह एसयूवी D300 इंजेनियम डीजल इंजन के साथ भी उपलब्ध होगी। डीजल यूनिट 297 hp का अधिकतम पावर और 650 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। 

Jaguar Land Rover Discovery Metropolitan Edition SUV

लुक और स्टाइल
नई डिस्कवरी मेट्रोपॉलिटन एडिशन एसयूवी कई एक्टीरियर और इंटीरियर डिजाइन अपग्रेड के साथ आती है। इसमें ग्रिल और डिस्कवरी स्क्रिप्ट के लिए ब्राइट एटलस के साथ आर-डायनेमिक एचएसई स्पेसिफिकेशन मिलता है। इसमें हकुबा सिल्वर लोअर बंपर इंसर्ट्स, 20-इंच सैटिन डार्क ग्रे अलॉय व्हील्स, ब्लैक लैंड रोवर ब्रेक कैलीपर्स, स्लाइडिंग फ्रंट सनरूफ और फिक्स्ड रियर पैनोरमिक रूफ मिलते हैं। 

Jaguar Land Rover Discovery Metropolitan Edition SUV

फीचर्स
नई डिस्कवरी मेट्रोपॉलिटन एडिशन एसयूवी में कई प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं। इसमें 12.3-इंच का इंटरैक्टिव ड्राइवर डिस्प्ले, फोन सिग्नल बूस्टर के साथ वायरलेस चार्जिंग, फ्रंट कूलर कम्पार्टमेंट, 4-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और हीटेड स्टीयरिंग व्हील स्टैंडर्ड तौर पर मिलते हैं। एसयूवी को पीछे की सीटों के साथ भी पेश किया जाता है जिसमें हीटिंग और कूलिंग दोनों फंक्शन मिलते हैं, पावर्ड सीट रीलाइन और एक इंटेलिजेंट सीट फोल्ड टेक्नोलॉजी मिलती है। टाइटेनियम मेश ट्रिम डिटेलिंग के साथ केबिन को और आकर्षक बनाया गया है। विज्ञापन

Jaguar Land Rover Discovery Metropolitan Edition SUV

एडवांस्ड एयर प्यूरीफायर
मेट्रोपॉलिटन एडिशन में PM2.5 एयर फिल्ट्रेशन के साथ लैंड रोवर का एडवांस्ड केबिन एयर प्यूरीफिकेशन भी मिलता है, जो केबिन के अंदर की एयर क्वालिटी को बनाए रखता है। जगुआर लैंड रोवर इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक रोहित सूरी ने कहा, "लैंड रोवर डिस्कवरी शायद भारतीय बाजार में सबसे वर्सटाइल 7-सीटर एसयूवी है। मेट्रोपॉलिटन एडिशन हमारे ग्राहकों के लिए कई अपग्रेड, उन्नत नए युग के फीचर्स और विकल्पों के साथ स्टैंडर्ड इन्क्लूजन के साथ इसके आकर्षण को बढ़ाता है।"