मारुति की स्विफ्ट भी अब S-CNG मॉडल में उपलब्ध, 30Km से ज्यादा माइलेज

मारुति की स्विफ्ट भी अब S-CNG मॉडल में उपलब्ध है। कंपनी ने इसे Vxi और Zxi के दो वैरिएंट में लॉन्च किया है। कंपनी के दावे के मुताबिक इसका माइलेज 30.90 Km/kg है। इस माइलेज के साथ स्विफ्ट S-CNG देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली प्रीमियम हैचबैक भी बन गई है। ऐसे में आप इस हैचबैक को खरीदने का प्लान बना रहे हैं। तब इसकी कीमत से लेकर डिलीवरी टाइम का भी पता होना चाहिए। वैसे, स्विफ्ट S-CNG अभी की डीलर्स के पास नहीं पहुंची है। ये नेक्स्ट वीक तक डीलर्स के पास पहुंच सकती है। इसकी डिलीवरी को लेकर डीलर्स का क्या कहना है आप भी जानिए।

मारुति स्विफ्ट S-CNG को दो वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके Vxi वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 7.77 लाख रुपए और Zxi वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 8.45 लाख रुपए है। भोपाल स्थित मारुति एरेना डीलर राजरूप मोटर जंक्शन ने मारुति स्विफ्ट S-CNG को लेकर कहा कि अभी ये मॉडल उनके शोरूम पर नहीं आया है। ये अगले सप्ताह आ सकता है। इसकी बुकिंग कंपनी ने शुरू कर दी है, लेकिन डिलीवरी दीवाली के आसपास ही मिलेगी। यानी ग्राहकों को मिनिमम 2 महीने का इंतजार करना होगा। जो ग्राहक कार की बुकिंग पहले करेंगे उन्हें कार पहले दी जाएगी।

स्विफ्ट S-CNG का माइलेज
मारुति स्विफ्ट S-CNG में 1.2L K-series Dual Jet, Dual VVT इंजन दिया है, जो 77.49PS की पावर और 98.5Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 5 स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। कंपनी के दावे के मुताबिक इसका माइलेज 30.90 Km/kg है। इस माइलेज के साथ स्विफ्ट S-CNG देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली प्रीमियम हैचबैक भी बन जाएगी।

स्विफ्ट S-CNG के फीचर्स
इस कार के डिजाइन में कोई चेंजेस नहीं किए गए हैं। साथ ही, इसके फीचर्स में भी कई बदलाव नहीं किया गया है। सेफ्टी के लिए इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, EBD, एयरबैग्स, रिवर्स पार्किंग सेंसर, रियर कैमरा, हिल होल्ड असिस्ट और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए हैं। ये अपने सेगमेंट की सबसे स्पोर्टी और ज्यादा स्पेस वाली कार है। कंपनी अब तक इसकी 26 लाख से ज्यादा यूनिट्स बेच चुकी है। जहां तक इसके डायमेंशन की बात है इसकी लंबाई 3845mm, ऊंचाई 1530mm, चौड़ाई 1735mm और व्हीलबेस 2450mm है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here