रॉयल एनफील्ड की सबसे सस्ती मोटरसाइकिल हंटर 350

Royal Enfield Hunter 350 Launch Date in India: परफॉर्मेंस बाइक बनाने के लिए मशहूर दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Royal Enfield (रॉयल एनफील्ड) अपनी सबसे सस्ती मोटरसाइकिल को लाइन-अप में पेश करने पर काम कर रही है। इसका नाम होगा Hunter 350 (हंटर 350) और नए टीजर के मुताबिक इसे 7 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा। लीक हुए स्पाय शॉट्स से यह पहले से ही साफ है कि हंटर 350 के कई वैरिएंट्स होंगे। कुछ रिपोर्टों के मुताबिक नई Royal Enfield Hunter 350 के वैरिएंट्स का नाम Retro (रेट्रो), Metro (मेट्रो) और Metro Rebel (मेट्रो रेबेल) होगा। 

लुक और डिजाइन
बेस वैरिएंट में ट्यूब-टाइप टायर्स के साथ स्पोक व्हील्स, सिंगल-चैनल ABS, रियर ड्रम ब्रेक और हैलोजन टर्न इंडिकेटर्स दिए जाएंगे। जबकि हायर वैरिएंट्स में एलईडी टर्न इंडिकेटर्स, अलॉय व्हील और डुअल-चैनल एबीएस मिलेगा। एक संभावना यह भी है कि एलईडी टर्न इंडिकेटर्स को निर्माता द्वारा आधिकारिक एक्सेसरी के रूप में पेश किया जाता है। फीचर्स के अलावा पेंट स्कीम में भी अंतर होगा।

फीचर्स
रॉयल एनफील्ड Hunter 350 के साथ ट्रिपर नेविगेशन सिस्टम को एक्सेसरी के तौर पर उपलब्ध करा सकती है। स्विचगियर और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को Scram 311 और Meteor 350 से उधार लिया जाएगा। हंटर 350 जे-प्लेटफॉर्म पर आधारित होगा जो पहले से ही Classic Reborn और Meteor 350 में इस्तेमाल किया जा रहा है। 

Royal Enfield Hunter 350 Teased

इंजन और पावर
इंजन भी वही 349 cc, सिंगल-सिलेंडर, लॉन्ग-स्ट्रोक यूनिट होगा जिसमें एयर-ऑयल कूलिंग मिलती है। यह इंजन अधिकतम 20.2 bhp का पावर और 27 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा। निर्माता नई मोटरसाइकिल की विशेषताओं के मुताबिक इसके इंजन की ट्यूनिंग में बदलाव कर सकता है। इंजन और एग्जॉस्ट को ब्लैक कलर में पेश किया गया है। जहां इंजन वैसा ही हो सकता है, वहीं एक्जॉस्ट सिस्टम बिल्कुल नई है।

साइज
Royal Enfield Hunter 350 की लंबाई 2,055 mm, चौड़ाई 800 mm और ऊंचाई 1,055 mm होगी। नई मोटरसाइकिल का व्हीलबेस 1,370 mm है जो क्लासिक 350 के साथ-साथ Meteor 350 से छोटा है। मोटरसाइकिल में एक अच्छा हैंडलर मिलने की उम्मीद है क्योंकि इसका वजन जे-प्लेटफॉर्म पर आधारित अन्य मोटरसाइकिलों से कम है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here