मजबूत एसयूवी जो देती है नेक्सॉन और कुशक को टक्कर

फौलाद जैसी मजबूत SUV खरीदना चाहते हैं? तो चलिए आपको 10 लाख रुपए के बजट में 5 स्टार रेटिंग के साथ आने वाली गाड़ियों के बारे में बताते हैं. कुछ समय पहले इस प्राइस रेंज में आने वाली Kia Syros को BNCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग मिली है, इस गाड़ी की टक्कर टाटा मोटर्स की पॉपुलर एसयूवी Nexon और स्कोडा कंपनी की Kylaq जैसी गाड़ियों से होती है.

बेशक ये तीनों ही गाड़ियां फौलाद जैसी मजबूती के साथ आती हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि आखिर इन तीनों ही गाड़ियों में से किस कार ने एडल्ट और चाइल्ड सेफ्टी के मामले में सबसे ज्यादा प्वाइंट्स स्कोर किए हैं?

सेफ्टी रेटिंग

Kia Syros को 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है, लेकिन इस कार ने एडल्ट और चाइल्ड सेफ्टी में कितने प्वाइंट्स स्कोर किए हैं, क्या आप जानते हैं? BNCAP की ऑफिशियल साइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, इस एसयूवी ने एडल्ट सेफ्टी में 32 में से 30.21 प्वाइंट्स और चाइल्ड सेफ्टी में 49 में से 44.42 प्वाइंट्स स्कोर किए हैं.

Tata Nexon की बात करें तो 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली इस गाड़ी को एडल्ट सेफ्टी में 32 में से 29.41 प्वाइंट्स और चाइल्ड सेफ्टी में 49 में से 43.83 प्वाइंट्स मिले हैं. वहीं, दूसरी ओर 5 स्टार रेटिंग वाली Skoda Kylaq ने चाइल्ड सेफ्टी में 49 में से 45 प्वाइंट्स और एडल्ट सेफ्टी में 32 में से 30.88 प्वाइंट्स स्कोर किए हैं.

Syros Vs Nexon Vs Kylaq

कीमत

किआ साइरस की कीमत 9 लाख 49 हजार रुपए (एक्स शोरूम) से 15 लाख 99 हजार 900 रुपए (एक्स शोरूम) तक है. वहीं दूसरी ओर टाटा नेक्सॉन की शुरुआती कीमत 7 लाख 99 हजार 900 रुपए (एक्स शोरूम) है, अगर आप इस कार का टॉप मॉडल खरीदते हैं तो आप लोगों को 15 लााख 39 हजार 990 रुपए (एक्स शोरूम) खर्च करने होंगे.

अगर स्कोडा काइलैक की बात करें तो इस कार का बेस वेरिएंट 7 लाख 89 हजार रुपए (एक्स शोरूम) का मिलेगा, अगर आप इस एसयूवी का टॉप मॉडल खरीदते हैं तो 14 लाख 40 हजार रुपए (एक्स शोरूम) खर्च करने होंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here