टाटा मोटर्स ने अपनी प्रीमियम हैचबैक Altroz का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च कर दिया है। पहली बार 2020 में बाजार में उतारी गई इस कार को अब एक बड़ा अपडेट मिला है। नया मॉडल न सिर्फ डिज़ाइन में बदला गया है, बल्कि इसमें कई आधुनिक फीचर्स भी जोड़े गए हैं। यह कार पांच ट्रिम्स – Smart, Pure, Creative, Accomplished S और Accomplished Plus S में उपलब्ध कराई गई है।
नई Altroz Facelift में क्या है खास?
टाटा की इस प्रीमियम हैचबैक में सुरक्षा के लिहाज से 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी प्रोग्राम (ESP), सीट बेल्ट रिमाइंडर और 3-पॉइंट ELR जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें स्मार्ट डिजिटल स्टीयरिंग व्हील, कीलेस एंट्री, चारों दरवाजों के लिए पावर विंडो, मल्टी ड्राइव मोड्स और आइडल स्टार्ट/स्टॉप तकनीक जैसी आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं।
इंजन और परफॉर्मेंस
नई अल्ट्रोज़ फेसलिफ्ट में 1.2 लीटर का Revotron पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 200Nm का टॉर्क पैदा करता है। यह कार 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार सिर्फ 12.8 सेकंड में पकड़ सकती है। ट्रांसमिशन के लिए इसमें तीन विकल्प हैं – 5-स्पीड मैन्युअल, 5-स्पीड ऑटोमैटिक और 6-स्पीड डुअल क्लच ऑटोमैटिक।
बूट स्पेस और रंग विकल्प
यह कार पेट्रोल और डीज़ल वेरिएंट्स में 345 लीटर का बूट स्पेस देती है, जबकि सीएनजी वर्जन में यह घटकर 210 लीटर रह जाता है। Altroz Facelift को 5 आकर्षक रंगों में पेश किया गया है।
कीमत और वेरिएंट्स
Altroz के इस नए फेसलिफ्ट मॉडल की शुरुआती कीमत ₹6.89 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई है, जबकि इसके टॉप वेरिएंट की कीमत ₹11.29 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है।
बुकिंग और लॉन्च टाइमलाइन
इस कार की बुकिंग 2 जून से शुरू की जाएगी। हालांकि, कंपनी ने अभी डिलीवरी की तारीख की पुष्टि नहीं की है। Altroz का यह नया अवतार भारतीय बाजार में Maruti Baleno, Hyundai i20 और Toyota Glanza जैसी प्रीमियम हैचबैक को सीधी टक्कर देगा।