भारत में आई पहली हाइब्रिड बाइक, 150cc पावर में दे रही 100cc जैसा माइलेज

कार से लेकर बाइक तक इस समय दुनिया में सबसे बड़ी लड़ाई जबरदस्त माइलेज और फ्यूल बिल की कॉस्ट को कम करने के लिए छिड़ी हुई है. कारों के मामले में तो सीएनजी और हाइब्रिड वैरिएंट बहुत पहले आ गए थे. बजाज देश की पहली सीएनजी मोटरसाइकिल ला चुका है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इंडिया में एक हाइब्रिड मोटरसाइकिल भी आती है.

जी हां, यामाहा इंडिया ने कुछ वक्त पहले ही इंडिया की पहली हाइब्रिड बाइक लॉन्च की है. इस बाइक को FZ-S Fi प्लेटफॉर्म पर ही डेवलप किया गया है. इस बाइक में 150cc का इंजन है, लेकिन माइलेज के मामले में ये बाइक 100cc की मोटरसाइकिल को टक्कर देती है.

ऐसी है FZ-S Fi Hybrid

यामाहा की ये बाइक 149cc के ब्लूकोर इंजन के साथ आती है. ये आधुनिक जमाने के OBD-2B नियमों का पालन करती है. इस बाइक में इंजन के साथ यामाहा की ‘स्मार्ट मोटर जेनरेटर'(SMG) टेक्नोलॉजी लगी है, जो इसे हाइब्रिड पावर देती है. यामाहा अपने स्कूटर में इस तरह की टेक्नोलॉजी दे चुका है. इसके साथ इस बाइक में Stop & Start System (SSS) दिया गया है. इसकी वजह से आपकी पेट्रोल की बचत होती है.

ऐसे काम करती है FZ-S Fi Hybrid

इस बाइक में लगी एसएमजी टेक्नोलॉजी बैटरी-सपोर्टेड एक्सीलरेशन देती है. इससे इंजन पर लोड कम होता, खासकर के उन इलाकों में जहां ट्रैफिक रुक-रुक कर चलता है. वहीं बाइक में लगा स्टॉप और स्टार्ट सिस्टम बाइक के इंजन को ऑटोमेटिक तरीके से इंजन को चालू और बंद कर देता है.

जैसे ही आप सिग्नल पर या कहीं भी अपनी बाइक को थोड़ी देर खड़ा रखते हैं तो ये सिस्टम बाइक को बंद कर देता है और क्लच के एक्शन में आते ही दोबारा री-स्टार्ट कर देता है. इस तरह ये पेट्रोल की बचत करता है.

यामाहा की ओर से इस बाइक के माइलेज की ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन इसके राइडर्स ने अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर रिपोर्ट करके बताया है कि ये बाइक एक लीटर में 60 किमी तक का माइलेज देती है.इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 1.44 लाख रुपये से शुरू होती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here