लखनऊ। साइबर अपराधियों की ठगी का शिकार इस बार राज्य सूचना आयुक्त राजेंद्र सिंह बने। गुरुवार को उनके व्हाट्सएप अकाउंट को हैक कर लिया गया और हैकर्स ने उनके नाम से लोगों को पैसे की मांग करने वाले संदेश भेजे। हालांकि, संदेश मिलने के बाद कई लोग सतर्क हो गए और समय रहते उन्हें ठगी से बचा लिया गया।
हैकर्स ने राजेंद्र सिंह की प्रोफाइल फोटो का इस्तेमाल कर व्हाट्सएप संदेश भेजा। मेरठ, मुजफ्फरनगर, शामली, बागपत, सहारनपुर, नजीबाबाद, बिजनौर और नगीना के कई लोगों से 48-48 हजार रुपये की मांग की गई। संदेश में बताया गया कि यूपीआई काम नहीं कर रहा और अचानक पैसों की आवश्यकता पड़ गई है।
राज्य सूचना आयुक्त ने तुरंत फेसबुक के माध्यम से अपने मोबाइल हैक होने और किसी भी बहकावे में आकर पैसे न भेजने की चेतावनी जारी की। उनके सतर्क कदमों की वजह से परिचित लोग ठगी का शिकार होने से बच गए।
पुलिस और साइबर सेल ने मामले की जांच शुरू कर दी है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है।