जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले के माहौर तहसील के बद्दर गांव में शनिवार सुबह भारी बारिश के बाद भूस्खलन से बड़ा हादसा हो गया। भूस्खलन की चपेट में आकर एक मकान ढह गया, जिसमें एक ही परिवार के सात लोगों की जान चली गई।
अधिकारियों ने बताया कि घटना के वक्त घर में कई सदस्य मौजूद थे, जो मलबे में दब गए। सूचना मिलते ही पुलिस, एसडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत-बचाव अभियान शुरू किया। सभी मृतकों के शव मलबे से बाहर निकाल लिए गए हैं।
जिला प्रशासन ने हादसे के बाद लोगों से अपील की है कि वे पहाड़ी और भूस्खलन प्रभावित इलाकों में सतर्क रहें और तेज बारिश के दौरान जर्जर या जोखिम वाले ढांचों में रहने से परहेज करें।