उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां हापुड़ अड्डे के भगत सिंह मार्केट में तैनात एक दारोगा पर चोरी का आरोप लगा है। इस मामले ने पुलिस विभाग में हड़कंप मचा दिया है। चोरी की घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दारोगा को दुकान से चोरी करते हुए देखा जा सकता है। एसएसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी दारोगा को निलंबित कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना भगत सिंह मार्केट की एक थोक दुकान में हुई है, जहां बाहर रखे कुछ सामान से भरे थैले चोरी हो गए। सीसीटीवी रिकॉर्डिंग में साफ देखा गया कि वर्दी में एक पुलिसकर्मी दुकान के बाहर रखे थैलों पर नजर गड़ाए खड़ा था। मौके का फायदा उठाकर उसने चार थैले उठा लिए और आराम से वहां से चला गया।
शाम को जब दुकानदार ने अपने स्टॉक का मिलान किया, तो सामान गायब होने का पता चला। शक होने पर दुकान के सीसीटीवी कैमरे की जांच की गई, जिससे चोरी का पूरा घटनाक्रम उजागर हुआ। दुकानदार ने तुरंत पुलिस को इस बात की सूचना दी। इस मामले पर व्यापारियों ने एसपी सिटी से भी मुलाकात कर जांच की मांग की है। जांच में यह भी पता लगाया जा रहा है कि आरोपी ने चोरी किया था या उसने समान का भुगतान किया था।
एसएसपी ने आरोपी दारोगा को निलंबित करते हुए मेरठ एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह को मामले की जांच सौंपी है। उन्होंने दोनों पक्षों से पूछताछ की है। आरोपित दारोगा की पहचान मेरठ ट्रैफिक पुलिस में तैनात सुमित के रूप में हुई है। मामले की जांच अभी जारी है।
Read News: भारतीय सेना को जल्द मिलेगी नई आधुनिक CQB कार्बाइन, स्टर्लिंग गन होगी रिटायर