राजधानी दिल्ली में गर्मी और उमस से जूझ रहे लोगों को राहत मिली है। सोमवार को चाणक्यपुरी समेत कुछ इलाकों में जोरदार बारिश दर्ज की गई, जिससे मौसम सुहाना हो गया। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए दिल्ली में यलो अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा, 25 से 28 जून के बीच तेज बारिश की संभावना भी जताई गई है।
रविवार को हल्की बारिश, तापमान सामान्य से नीचे
मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को हुई हल्की बारिश के चलते राजधानी का तापमान सामान्य से कम दर्ज किया गया। पूरे सप्ताह तापमान सामान्य से कम बने रहने की उम्मीद है, हालांकि बारिश की गतिविधि सीमित रह सकती है।
प्रादेशिक मौसम विज्ञान केंद्र, नई दिल्ली के मुताबिक रविवार को अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 2.4 डिग्री कम है। वहीं, न्यूनतम तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 0.4 डिग्री अधिक रहा।
सोमवार को तेज हवाओं के साथ बारिश की चेतावनी
रविवार सुबह साढ़े आठ बजे तक 1.2 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई। पालम और लोधी रोड क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली। मौसम विभाग ने सोमवार को कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ तेज हवाओं की चेतावनी दी है। कुछ क्षेत्रों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं, जो अस्थायी रूप से 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक भी पहुंच सकती हैं।
सोमवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। विभाग ने 25 से 28 जून के बीच तेज बारिश के साथ मध्यम से तेज हवाओं की संभावना जताई है, जिससे तापमान में गिरावट आने की संभावना है।
Read News: ईरान में अमेरिकी कार्रवाई के बाद बाजार में हलचल, कच्चे तेल के दाम में उछाल