अटल पेंशन योजना: हर महीने सिर्फ ₹376 जमा करके पाएं ₹5,000 की पेंशन

देश में आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को सुरक्षा देने के लिए केंद्र सरकार कई सामाजिक सुरक्षा योजनाएं चला रही है। इन्हीं में एक प्रमुख योजना है अटल पेंशन योजना (APY), जो सेवानिवृत्ति के बाद नियमित आय सुनिश्चित करती है। इस स्कीम के तहत पात्र नागरिकों को 60 वर्ष की आयु के बाद हर महीने ₹1,000 से ₹5,000 तक की पेंशन प्रदान की जाती है।

यह योजना पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में शुरू की गई थी। इसका मुख्य उद्देश्य असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को बुढ़ापे में आर्थिक सहारा देना है। इसमें भाग लेने के लिए व्यक्ति की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

कैसे मिलेगी ₹5,000 की मासिक पेंशन?

अगर आप 25 साल की उम्र में इस योजना से जुड़ते हैं और हर महीने ₹376 का योगदान करते हैं, तो 60 साल की उम्र के बाद आपको ₹5,000 मासिक पेंशन मिलनी शुरू हो जाएगी। इस दौरान आपको कुल 35 वर्षों तक नियमित रूप से निवेश करना होगा, जो लगभग ₹1,57,920 की राशि बनती है। इसके बाद आपकी रिटायरमेंट लाइफ में आपको आर्थिक स्वतंत्रता मिलती है।

इस स्कीम में ग्राहक अपनी सुविधा के अनुसार मासिक, त्रैमासिक या वार्षिक अंशदान कर सकते हैं। जमा की गई राशि और उम्र के अनुसार पेंशन की राशि तय होती है – ₹1,000 से ₹5,000 के बीच।

कौन ले सकता है लाभ?

  • भारतीय नागरिक
  • 18 से 40 वर्ष की आयु वाले
  • बैंक खाता अनिवार्य
  • योजना में नॉमिनी जोड़ना ज़रूरी

इस योजना के जरिए सरकार ने छोटे-छोटे निवेश के माध्यम से लोगों को आर्थिक सुरक्षा देने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here