भारत में शेयर बाजार में उछाल: 5 दिनों में निवेशकों को 26.44 लाख करोड़ का फायदा

मई के महीने में भारत ने कई घटनाओं का सामना किया, लेकिन बीते 5 कारोबारी दिनों में शेयर बाजार में जो उछाल देखने को मिला, उसने निवेशकों को बड़ी राहत दी है। पाकिस्तान के साथ संघर्ष और सीजफायर के बाद शेयर बाजार में 4% से अधिक की तेजी आई, जिससे 21.50 करोड़ से ज्यादा निवेशकों को 26.44 लाख करोड़ रुपये का फायदा हुआ।

सेंसेक्स में जोरदार उछाल

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स में सीजफायर के बाद तेजी देखने को मिली। 9 मई को सेंसेक्स 79,454.47 अंकों पर बंद हुआ था, जबकि 16 मई को यह बढ़कर 82,330.59 अंकों पर पहुंच गया। इन पांच कारोबारी दिनों में सेंसेक्स में 2,876.12 अंकों का उछाल देखा गया, जो करीब 3.62% का रिटर्न है।

निफ्टी ने दी शानदार कमाई

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी सूचकांक भी सेंसेक्स से आगे रहा। 9 मई को निफ्टी 24,008 अंकों पर बंद हुआ था, लेकिन 16 मई तक यह 25,019.80 अंकों पर पहुंच गया। निफ्टी में 1,011.8 अंकों की बढ़त हुई, जिससे निवेशकों को 4.21% का रिटर्न मिला।

निवेशकों की कमाई में जबरदस्त बढ़ोतरी

शेयर बाजार में उछाल से 21.50 करोड़ से अधिक निवेशकों की संपत्ति में भारी इजाफा हुआ है। 9 मई को बीएसई का मार्केट कैप 4,16,40,850.46 लाख करोड़ रुपये था, जो 16 मई को बढ़कर 4,42,84,829.05 लाख करोड़ रुपये हो गया। यानी 26.44 लाख करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया गया।

शुक्रवार को दिखी हल्की गिरावट

हालांकि, शुक्रवार को सेंसेक्स में 200.15 अंकों की गिरावट देखी गई और यह 82,330.59 अंकों पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 42.30 अंकों की तेजी के साथ 25,019.80 अंकों पर बंद हुआ।

दुनिया के बाजारों से बेहतर प्रदर्शन

भारतीय शेयर बाजार ने दुनिया के बड़े बाजारों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया। जहां अमेरिकी बाजार डाउ जोंस, नैस्डैक और एसएंडपी 500 में सिर्फ 2% की तेजी रही, वहीं चीन, हांगकांग और जापान के बाजारों में मामूली बढ़त देखी गई। कोरिया के एक्सचेंज में 1% से ज्यादा की तेजी रही, जबकि लंदन का एफटीएसई करीब डेढ़ फीसदी बढ़ा।

भारत का शेयर बाजार न केवल पाकिस्तान के साथ संघर्ष के बावजूद मजबूत रहा, बल्कि वैश्विक स्तर पर भी निवेशकों को बेहतर रिटर्न देने में सफल रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here