ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की औद्योगिक भूखंड आवंटन योजना की ई-नीलामी की तारीख बदल दी गई है। पहले यह प्रक्रिया 4 दिसंबर को प्रस्तावित थी, लेकिन तकनीकी कारणों से इसे एक दिन आगे बढ़ाकर अब 5 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा।
इस स्कीम के प्रति निवेशकों का खासा रुझान देखने को मिला है। प्राधिकरण के अनुसार, नीलामी में भाग लेने के लिए कुल 177 आवेदकों को पात्र घोषित किया गया है।
39 प्लॉटों पर ई-नीलामी की तैयारी पूरी
नई औद्योगिक नीति के तहत प्राधिकरण ने इस वर्ष 39 औद्योगिक प्लॉटों की पेशकश की थी। इन भूखंडों का आकार 450 वर्गमीटर से लेकर 8,000 वर्गमीटर तक रखा गया है। ये सभी प्लॉट इकोटेक-1 से इकोटेक-11 तक विभिन्न औद्योगिक सेक्टरों में स्थित हैं।
अधिकारी बताते हैं कि आवेदन की अंतिम तिथि 29 सितंबर थी। कुल 180 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से तीन आवेदन नियमों के अनुरूप न मिलने पर निरस्त कर दिए गए और संबंधित आवेदकों को धनवापसी की प्रक्रिया शुरू कर दी गई।
सुबह 11 बजे से SBI पोर्टल पर नीलामी
अब पात्र पाए गए 177 आवेदकों को ई-नीलामी में हिस्सा लेने की अनुमति मिल गई है। नीलामी प्रक्रिया स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ऑनलाइन पोर्टल पर 5 दिसंबर की सुबह 11 बजे से शुरू होगी।
प्राधिकरण का कहना है कि आवेदन, पंजीकरण, दस्तावेज अपलोड से लेकर नीलामी तक की पूरी प्रक्रिया पूर्णतः ऑनलाइन रखी गई है ताकि पारदर्शिता और सुगमता सुनिश्चित की जा सके।
निवेश और रोजगार को मिलेगी नई गति
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को उम्मीद है कि इस योजना से क्षेत्र में हजारों करोड़ रुपये का नया निवेश आएगा, जिससे बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर सृजित होंगे।
अधिकारियों का मानना है कि यह पहल ग्रेटर नोएडा को उत्तर भारत के प्रमुख औद्योगिक केंद्रों में से एक के रूप में और मजबूत करेगी। बढ़ती निवेशक भागीदारी इस बात का संकेत है कि क्षेत्र में औद्योगिक गतिविधियों के विस्तार के लिए माहौल अनुकूल बना हुआ है।