स्विगी ऑर्डर पर पाएं ₹500 की छूट, जानिए कैसे

Swiggy Instamart पर शॉपिंग करते टाइम 500 रुपये का डिस्काउंट मिल सकता है. शॉपिंग के दौरान ऐप पर Maxxsaver फीचर ऑटोमैटिकली एक्टिवेट हो जाता है. इस फीचर के जरिए, आपको एक 999 रुपये से ज्यादा वाले ऑर्डर पर 500 रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है. अच्छी बात ये है इस डिस्काउंट के लगने के बाद भी डिलीवरी टाइम 10 मिनट ही रहेगा. लेकिन ये डिस्काउंट लिमिटेड टाइम के लिए मिलता है. इसके बारे में पूरी डिटेल्स नीचे पढ़ें.

स्विगी इंस्टामार्ट ने ‘मैक्ससेवर’ फीचर शुरू कर के जेप्टो के ‘सुपरसेवर’ फीचर को टक्कर देने की तैयारी कर ली है. ये फायदा आपको कैसे मिलेगा यहां समझें.

Maxxsaver डिस्काउंट कैसे और किसे मिलेगा?

ये सुविधा उन सभी 10 शहरों में ऑफर की जा रही है जहां-जहां पर स्विगी इंस्टामार्ट सर्विसेस अवेलेबल हैं. ये सुविधा उन सभी 10 शहरों में ऑफर की जा रही है जहां-जहां पर स्विगी इंस्टामार्ट सर्विसेस मिलती है. मैक्ससेवर का बेनिफिट केवल उन लोगों को ही मिलेगा जो स्विगी के BLCK मेंबर्स हैं. जब BLCK मेंबरशिप वाले लोगों के ऑर्डर की एवरेज कीमत 999 रुपये या इससे ज्यादा होगी तो सभी कैटगरी में डिस्काउंट हासिल कर सकेंगे.

क्या है स्विगी का प्लान?

स्विगी इस स्टेप से बड़े ऑर्डर्स को बढ़ावा देना है. इसके जरिए यूजर्स को ज्यादा कीमत पर ज्यादा सामान खरीदने के लिए मोटिवेट करना है. कंपनी अपने एवरेज ऑर्डर वैल्यू को बढ़ानी राह पर चल रही है. बीत कुछ टाइम में इंस्टामार्ट पर ऑर्डर की एवरेज कीमत 469 रुपये से बढ़कर 534 रुपये हो गई है.

यही नहीं जेप्टो ने भी अपनी सर्विसेस में बदलाव करने की पूरी तैयारी कर ली है. जिससे ये टक्कर और भी मजेदार हो गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here