नई दिल्ली: बहुमूल्य धातुओं में सोमवार को जबरदस्त तेजी देखने को मिली। विशेष रूप से चांदी के दामों में भारी उछाल दर्ज किया गया, जबकि सोने में भी बढ़त रही, लेकिन चांदी जितनी तेज़ नहीं थी।

एमसीएक्स के डेटा के अनुसार, सुबह 10.30 बजे 10 ग्राम सोने की कीमत 1,27,980 रुपये तक पहुंच गई, जो 967 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़त को दर्शाती है। इस दौरान सोने का लो रिकॉर्ड 1,27,895 रुपये प्रति 10 ग्राम और हाई रिकॉर्ड 1,27,980 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा।

वहीं चांदी के दाम में लगभग 2,796 रुपये प्रति किलो की तेजी रही और 1 किलो चांदी का भाव 1,74,433 रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान चांदी का लो रिकॉर्ड 1,73,211 रुपये और हाई रिकॉर्ड 1,75,502 रुपये दर्ज किया गया।

शहरवार कीमतें

शहरसोने का भाव (₹/10 ग्राम)चांदी का भाव (₹/किलो)
पटना130,130176,990
जयपुर130,140176,430
कानपुर130,190176,500
लखनऊ130,190176,500
भोपाल130,290176,640
इंदौर130,290176,640
चंडीगढ़130,160176,460
रायपुर129,900175,780

रिपोर्ट के अनुसार, 1 दिसंबर को पटना में सोने की कीमत सबसे कम 1,30,130 रुपये प्रति 10 ग्राम रही, जबकि भोपाल और इंदौर में यह सबसे अधिक 1,30,290 रुपये दर्ज की गई। चांदी के मामले में जयपुर में 1 किलो की कीमत सबसे कम 1,76,430 रुपये रही, जबकि भोपाल और इंदौर में सबसे अधिक 1,76,640 रुपये पर पहुंची।