रिलायंस इंडस्ट्रीज की 45वीं एजीएम को रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये संबोधित कर रहे हैं. मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो की 5जी सर्विस सबसे बड़ा 5जी नेटवर्क होगा. शुरुआत में 5 शहरों में 5जी सेवा दी जाएगी. दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई में दिवाली तक 5जी सेवा शुरू होगी. इसके बाद दिसंबर 2023 तक पूरे देश में 5जी सर्विस पहुंचा दी जाएगी.
ईशा अंबानी बोलीं- रिलायंस इस साल लॉन्च करेगी नया FMCG बिजनेस
रिलायंस रीटेल की चेयरपर्सन ईशा अंबानी ने रिलायंस रीटेल के लिए बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि इस साल नया एफएमसीजी कारोबार लॉन्च किया जाएगा. व्हॉट्सऐप और जियो मार्ट के बीच नया करार किया गया है. इसके तहत जियो मार्ट के लिए व्हॉट्सऐप पे की सुविधा मिल सकेगी.
रिलायंस जियो लॉन्च करेगा क्लाउड आधारित पीसी सर्विस
रिलायंस जियो क्लाउड बेस्ड पीसी सर्विस लॉन्च करेगा. 5जी स्मार्टफोन के लिए गूगल के साथ मिलकर काम किया जा रहा है. इसके साथ ही, स्वदेशी रूप से एंड-टू-एंड 5G स्टैक डेवलप किया है जो क्वांटम सिक्योरिटी जैसी एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस होगी. इसे जियो के 2000 से ज्यादा यंग इंजीनियरों ने इन-हाउस डेवलप किया है. अंबानी ने जियो की 5जी सर्विस के बारे में बताया कि यह अल्ट्रा हाई स्पीड फिक्स्ड ब्रॉडबैंड है, जिसकी मदद से देशभर के हर क्लासरूप में हाई क्वालिटी एजुकेशनल कंटेट मुहैया हो सकेगा.
Jio 5G सर्विस दिवाली तक 5 शहरों में शुरू
RIL AGM में मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो की 5जी सर्विस सबसे बड़ा 5जी नेटवर्क होगा. शुरुआत में 5 शहरों में 5जी सेवा दी जाएगी. दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई में दिवाली तक 5जी सेवा शुरू होगी. इसके बाद दिसंबर 2023 तक पूरे देश में 5जी सर्विस पहुंचा दी जाएगी. जियो 5जी हाईस्पीड जियो एयर फाइबर की भी पेशकश करेगा.
सस्ते 5जी स्मार्टफोन पर गूगल के साथ काम जारी
मुकेश अंबानी ने कहा कि सस्ते 5जी स्मार्टफोन पर गूगल के साथ काम कर रही है. 5जी आने के बाद इसकी मदद से जियो एयर फाइबर वीडियो और गेमिंग का संपूर्ण अनुभव बदल देगा और इसे नेक्स्ट लेवल पर ले जाएगा. रिलायंस जियो इंफोकॉम के चेयरमैन आकाश अंबानी ने ऐलान किया कि देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में जियो एक्सपीरिएंस सेंटर खुलेगा.