नई दिल्ली। घरेलू विवाद की आड़ में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। पत्नी से नाराज सौतेले पिता वाजिद खान ने 12 वर्षीय बेटे अल्तमश की बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को शाहदरा जीटी रोड इलाके से गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसकी दूसरी पत्नी से एक सप्ताह से झगड़ा चल रहा था और वह मायके से वापस नहीं आ रही थी, जिससे गुस्से में आकर उसने यह खौफनाक कदम उठा लिया।
शव की हालत ने उड़ाए होश
उत्तर-पूर्वी जिला पुलिस के मुताबिक, शास्त्री पार्क चौक के पास सड़क किनारे एक बच्चे का शव मिला था, जिसका सिर पत्थर से कुचला हुआ था। उसकी एक आंख निकाली गई थी और कान काटने की कोशिश भी की गई थी। बाद में मृतक की पहचान शास्त्री पार्क की झुग्गी बस्ती में रहने वाले अल्तमश के रूप में हुई।
पत्नी को भेजा था वीडियो
जांच के दौरान परिवार वालों ने वाजिद खान पर हत्या का शक जताया और पुलिस को एक वीडियो सौंपा, जिसमें आरोपी अपनी पत्नी को बच्चे की हत्या की जानकारी दे रहा था। इसी आधार पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच तेज कर दी।
पहले पिता की 2019 में हो चुकी थी मौत
पुलिस को पता चला कि अल्तमश के जैविक पिता का वर्ष 2019 में निधन हो गया था। इसके बाद उसकी मां मुमताज ने वाजिद खान से दूसरी शादी की थी। आरोपी पहले से विवाहित था और ई-रिक्शा चलाकर गुजर-बसर करता था। मोबाइल सर्विलांस की मदद से पुलिस ने उसकी लोकेशन ट्रैक की और देर रात शाहदरा इलाके से उसे पकड़ लिया।