ईरान के दक्षिणी बंदरगाह शहर बंदर अब्बास में मंगलवार को एक के बाद एक धमाके शहरवासियों में भय और अफरातफरी फैलाने का कारण बने। ईरानी सरकारी मीडिया के मुताबिक सबसे बड़ा धमाका एक बहुमंजिला इमारत में हुआ, जहां रिवोल्यूशनरी गार्ड के गेस्ट हाउस को निशाना बनाया गया। इस हमले में अब तक 14 लोगों की मौत की खबर है, जिनमें 4 बच्चे भी शामिल हैं।
स्थानीय रिपोर्टों के अनुसार धमाका इतना जोरदार था कि मोअल्लेम बुलेवार्ड इलाके की 8 मंज़िला इमारत की दो मंजिलें पूरी तरह ध्वस्त हो गईं। आसपास खड़ी कई गाड़ियां और दुकानों को भी नुकसान पहुंचा। लोगों ने बताया कि धमाके की आवाज़ दूर-दूर तक सुनाई दी, जिससे पूरे इलाके में अफरातफरी फैल गई।
कई शहरों में विस्फोट
शहर बंदर अब्बास के अलावा परांद, तवरीज और अहवाज में भी विस्फोट हुए। इसके साथ ही इश्फहान, नतांज और सावे जैसे तीन एटमी प्लांट वाले शहरों में भी धमाके दर्ज किए गए। पाकदश्त शहर में भी भीषण धमाका हुआ। सबसे ज्यादा नुकसान बंदर अब्बास पोर्ट को हुआ है।
सैन्य कमांडर पर हमला और सुरक्षा बढ़ाई गई
धमाके में ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड के नौसेना कमांडर को निशाना बनाया गया। ईरानी सेना प्रमुख अमीर हातमी ने कहा कि देश की सुरक्षा पूरी तरह सुनिश्चित है और किसी भी संभावित खतरे का जवाब देने के लिए सेनाएं सतर्क हैं।
अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया
इस बीच इजराइल ने स्पष्ट किया है कि इन धमाकों में उसका कोई हाथ नहीं है। अमेरिकी सैन्य गतिविधियों के बीच यह घटना खाड़ी क्षेत्र में चिंता बढ़ा रही है।
स्थिति और चिंता
बंदर अब्बास ईरान का एक महत्वपूर्ण बंदरगाह शहर है और रणनीतिक दृष्टि से अहम माना जाता है। धमाकों के कारण न सिर्फ स्थानीय प्रशासन बल्कि पूरे क्षेत्र में तनाव और सस्पेंस बढ़ गया है। फिलहाल सुरक्षा बल स्थिति पर नियंत्रण बनाए हुए हैं, लेकिन धमाकों की वजह का पता अभी तक नहीं चला है।