सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को शेयर बाजार ने हल्की तेजी के साथ शुरुआत की, लेकिन शुरुआती मिनटों में ही बढ़त टिक नहीं सकी। सुबह 9:31 बजे तक सेंसेक्स 162 अंक कमजोर होकर 84,976.26 के स्तर पर आ गया। निफ्टी भी 62.95 अंकों की गिरावट के साथ 25,969.25 पर कारोबार करता दिखा।
विदेशी बाज़ारों के संकेत और वैश्विक आर्थिक माहौल का असर घरेलू मुद्रा पर भी देखा गया। शुरुआती ट्रेडिंग में रुपये ने अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 9 पैसे की गिरावट दर्ज की और फिसलकर 90.05 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया। बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि निवेशक महंगी क्रूड तेल कीमतों और विदेशी फंडों की वापसी को लेकर सतर्क रुख अपनाए हुए हैं।