दिल्ली: 2017 के उन्नाव दुष्कर्म मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे पूर्व भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा सशर्त जमानत दिए जाने के फैसले के विरोध में लोगों ने अदालत के बाहर प्रदर्शन शुरू कर दिया। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है और अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को तुरंत शांत होने की चेतावनी दी है। पुलिस ने कहा कि यदि प्रदर्शन जारी रहता है तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि विरोध प्रदर्शन करना चाहते हैं तो जंतर-मंतर पर जाकर करें।

दिल्ली हाईकोर्ट ने मंगलवार को सेंगर की जमानत को सुनवाई लंबित रहने तक निलंबित करते हुए उसे कई सख्त शर्तों के साथ रिहा करने का आदेश दिया। इस फैसले पर पीड़िता की मां ने कहा, "हमें हाईकोर्ट पर भरोसा नहीं रहा। हम सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। इसके अलावा, मेरे पति के हत्यारों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए।"

महिला कार्यकर्ता योगिता भयाना ने भी फैसला लेकर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा, "पूरे देश की महिलाएं इस फैसले से गहरे आहत हैं। दुष्कर्मी की सजा में बदलाव उसी अदालत में हुआ, इसलिए हम वहीं न्याय की मांग करेंगे।"