नई दिल्ली। बीटिंग रिट्रीट समारोह 2026 की तैयारियों के चलते सेंट्रल दिल्ली में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने बुधवार को बताया कि 28 और 29 जनवरी को उद्योग भवन और सेंट्रल सेक्रेटेरिएट मेट्रो स्टेशन के रफी मार्ग की ओर जाने वाले कुछ एग्जिट गेट अस्थायी रूप से बंद रहेंगे।

डीएमआरसी के अनुसार, ये गेट दोनों दिन दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक बंद रहेंगे। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी यात्रा पहले से प्लान करें और स्टेशन पर दी जा रही सुरक्षा और सूचना संबंधी घोषणाओं का पालन करें।

सुरक्षा बढ़ाई गई है, यात्रियों से संयम की अपील
डीएमआरसी ने सोशल मीडिया पर बताया कि 29 जनवरी तक सभी मेट्रो स्टेशनों पर सुरक्षा जांच और सतर्कता बढ़ा दी गई है। यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वे अतिरिक्त समय लेकर आएं और कतार में अनुशासन बनाए रखें ताकि यात्रा सुगम रहे।

यातायात पर प्रतिबंध
वहीं, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने विजय चौक क्षेत्र में बीटिंग रिट्रीट की रिहर्सल के कारण यातायात प्रतिबंधों की जानकारी दी है। 28 जनवरी को शाम 4 बजे से 6 बजे तक सेंट्रल दिल्ली के कई मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्जन और रोक लागू रहेगी, ताकि समारोह के दौरान सुरक्षा और आवाजाही सुनिश्चित हो सके।

हर साल 29 जनवरी को विजय चौक में आयोजित यह समारोह गणतंत्र दिवस के आयोजनों का औपचारिक समापन करता है। इस दौरान सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क रहती हैं और आम लोगों से सहयोग की अपील की जाती है।