दिल्ली से जयपुर आ रही एअर इंडिया की फ्लाइट AI-1719 को बुधवार दोपहर जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहली कोशिश में उतरने में सफलता नहीं मिली, जिससे विमान में सवार यात्रियों में कुछ देर के लिए घबराहट का माहौल बन गया। दोपहर करीब 1 बजकर 5 मिनट पर जैसे ही विमान रनवे के करीब पहुंचा, पायलट ने हालात को देखते हुए अंतिम क्षणों में लैंडिंग रोकने का फैसला लिया और विमान को फिर से ऊंचाई पर ले गए।
एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक, उस समय विमान का अप्रोच पूरी तरह स्थिर नहीं था। यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पायलट ने तय मानकों के तहत ‘गो-अराउंड’ प्रक्रिया अपनाई। इसके बाद विमान ने कुछ देर तक एयरपोर्ट के ऊपर चक्कर लगाए। स्थिति सामान्य होने पर करीब 10 मिनट बाद दूसरी बार प्रयास किया गया, जिसमें फ्लाइट को सुरक्षित उतार लिया गया। सफल लैंडिंग के बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली।
बताया जा रहा है कि इस फ्लाइट में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा भी यात्रा कर रहे थे। घटना के दौरान विमान में कुछ समय के लिए तनाव का माहौल रहा, हालांकि किसी प्रकार की क्षति या अनहोनी नहीं हुई। अधिकारियों का कहना है कि यदि पायलट को किसी भी स्तर पर लैंडिंग असुरक्षित प्रतीत होती है, तो विमान को दोबारा हवा में ले जाना पूरी तरह सामान्य और सुरक्षित प्रक्रिया मानी जाती है। जयपुर एयरपोर्ट पर इससे पहले भी ऐसी परिस्थितियों में गो-अराउंड की घटनाएं सामने आ चुकी हैं।
इधर, महाराष्ट्र से एक बेहद दुखद खबर भी सामने आई है। बुधवार सुबह बारामती एयरपोर्ट पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का चार्टर्ड विमान लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें उनका निधन हो गया। 66 वर्षीय अजित पवार मुंबई से सुबह 8:10 बजे रवाना हुए थे और 8:45 बजे बारामती में उतरने का प्रयास किया गया। महाराष्ट्र एविएशन विभाग के अनुसार, रनवे स्पष्ट न दिखने के कारण पायलट ने विमान को ऊपर ले जाने की कोशिश की, लेकिन हादसा हो गया। इस दुर्घटना में अजित पवार के अलावा उनके सुरक्षाकर्मी, दो पायलट और एक महिला क्रू सदस्य सहित कुल पांच लोगों की जान चली गई।