महाराष्ट्र की राजनीति के लिए मंगलवार का दिन बेहद दुखद रहा। राज्य के उपमुख्यमंत्री और एनसीपी नेता अजित पवार का सुबह मुंबई से बारामती जा रहे समय चार्टर विमान हादसे में निधन हो गया। इस घटना ने पूरे राज्य को शोक में डुबो दिया है।
अस्पताल में भारी भीड़ और अंतिम दर्शन
अजित पवार का पार्थिव शरीर बारामती अस्पताल लाया गया, जहां उन्हें अंतिम दर्शन देने के लिए भारी संख्या में लोग जमा हुए। अस्पताल परिसर में गहरा शोक और भावुक माहौल देखने को मिला। पुलिस और प्रशासन को भीड़ को नियंत्रित करने में कड़ी मेहनत करनी पड़ी।
नेताओं ने जताया दुःख
अजित पवार के निधन की खबर सुनते ही महाराष्ट्र के मंत्री और एनसीपी नेता बाबासाहेब पाटिल तथा नेता विक्रम काले भावुक हो गए। बाबासाहेब पाटिल ने रोते हुए कहा, “यह पूरे महाराष्ट्र के लिए अपूरणीय क्षति है। अजित पवार एक विकासशील और जनप्रिय नेता थे।” वहीं, विक्रम काले ने कहा कि राज्य ने एक कुशल प्रशासक खो दिया है। इससे पहले नागपुर में एनसीपी-एससीपी नेता और पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख भी हादसे की खबर सुनकर भावुक हो गए।
हादसे की जांच का आदेश
सरकार ने विमान हादसे की उच्चस्तरीय जांच के निर्देश दिए हैं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, तकनीकी खराबी के कारण विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ। इस दुखद घटना के बाद पूरे राज्य में शोक की लहर है और सभी राजनीतिक और सामाजिक कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं।