भारत और यूरोपीय संघ के बीच ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौते पर सकारात्मक माहौल के बीच बुधवार को शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक उच्च स्तर पर बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स 487.20 अंक या 0.60 प्रतिशत बढ़कर 82,344.68 पर पहुंचा, जबकि एनएसई निफ्टी 167.35 अंक या 0.66 प्रतिशत की तेजी के साथ 25,342.75 पर बंद हुआ। दिनभर सेंसेक्स ने 82,503.97 तक का उच्च स्तर भी छुआ। रुपये की मजबूती में थोड़ी गिरावट देखी गई और यह अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 11 पैसे गिरकर 91.79 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स कंपनियों का प्रदर्शन
सेंसेक्स की 30 कंपनियों में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयरों में दिसंबर तिमाही के नतीजों के बाद लगभग 9 प्रतिशत की तेजी रही। एटरनल, बजाज फाइनेंस, पावर ग्रिड, ट्रेंट, महिंद्रा एंड महिंद्रा और अल्ट्राटेक सीमेंट ने भी अच्छे लाभ दर्ज किए। वहीं मारुति, सन फार्मा, इंफोसिस और भारती एयरटेल जैसे शेयर पिछड़ते दिखे।

एशियन पेंट्स के शेयरों में वित्त वर्ष 2026 की दिसंबर तिमाही में शुद्ध लाभ में 4.83 प्रतिशत की गिरावट के कारण 4 प्रतिशत से अधिक की कमजोरी रही। गिरावट में नए श्रम संहिता के लागू होने और सहायक कंपनी में हुए नुकसान का असर भी शामिल था।

भारत-यूरोपीय संघ मुक्त व्यापार समझौता
मंगलवार को भारत और यूरोपीय संघ ने एक ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए, जिसे “मदर ऑफ ऑल डील्स” कहा जा रहा है। इस समझौते के तहत यूरोपीय संघ को होने वाले भारतीय निर्यात के 99 प्रतिशत पर और भारत को होने वाले यूरोपीय निर्यात के 97 प्रतिशत पर टैरिफ में कटौती होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूरोपीय संघ के शीर्ष नेताओं ने इसे व्यापार और रक्षा के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर लाभ उठाने वाला पांच वर्षीय एजेंडा बताया।

एनरिच मनी के सीईओ पोनमुडी आर ने कहा कि वैश्विक संकेतों में सुधार और इस मुक्त व्यापार समझौते की सफलता से भारतीय शेयर बाजार सकारात्मक रहा।

वैश्विक बाजार और कच्चे तेल की कीमतें
एशियाई बाजारों में कोरिया का कोस्पी, जापान का निक्केई 225, शंघाई का एसएसई कंपोजिट और हांगकांग का हैंग सेंग उच्च स्तर पर बंद हुए। यूरोपीय बाजारों में गिरावट देखी गई, जबकि अमेरिका के शेयर मंगलवार को अधिकतर बढ़त के साथ बंद हुए।

ब्रेंट क्रूड का भाव 0.62 प्रतिशत गिरकर 67.25 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को 3,068.49 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू निवेशकों ने 8,999.71 करोड़ रुपये की खरीदारी की। मंगलवार को सेंसेक्स 81,857.48 पर 319.78 अंक चढ़ा और निफ्टी 25,175.40 पर 126.75 अंक बढ़ा।