नेपाल में तख्तापलट – कांग्रेस गद‌गद !

नेपाल में युवाओं की हिंसा और संसद में तोड़‌फोड़ के बाद नेपाली प्रधानमंत्री के.पी ओली के त्याग पत्र के पश्चात पूरी दुनिया के राजनीतिक पर्यवेक्षक काठमांडू पर नज़रें गड़ाये हुए हैं लेकिन भारत में राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी के चम्पू बहुत ही प्रसन्न हैं। देश में भूकम्प आने, बस माचिस लगाने की देर है, एटमबम के बाद हाइड्रोजन बम फोड़ने और 6 महीने में मोदी की कब्र खुदने तथा जेल में डालने की बात कहने वाले कांग्रेस इकोसिस्टम ने जापानी प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा के इस्तीफे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस्तीफा मांग लिया।

कल ही कांग्रेस के आधिकारिक हैंडल पर नरेंद्र मोदी को भीड़ से बचकर भागते हुए दिखाया। नेपाली प्रधानमंत्री ओली के त्याग‌पत्र की खबर के साथ कार्टून छापा जिसके नीचे लिखा- अंधभक्तों देख लो पड़ोस में क्या हो रहा है।

बांग्लादेश में निर्वाचित शेख हसीना को सत्ता से हटाये जाने के पश्चात कांग्रेस के नेताओं और राहुल के समर्थकों ने कहना शुरू कर दिया था कि मोदी सरकार को भी ऐसे ही उखाड़ फेंका जाएगा। नेपाल में तख्तापलट से बहुत गदगद नजर आ रहे हैं। राहुल वोट चोरी का नारा लगा कर कह रहे हैं कि मोदी की सरकार जनमत से नहीं, वोट की चोरी करके सत्ता में आई है। राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे कहते हैं कि 6 मास के भीतर मोदी की सरकार पलट दी जाएगी।

राजनीतिक पर्यवेक्ष‌कों ने सबूतों के साथ कहा है कि राहुल गांधी 2014 से ही विधि सम्मत लोकतांत्रिक मोदी सरकार को पलटने का षडयंत्र रच रहे हैं। ऐसा वे बांग्लादेश में करा चुके है। बांग्लादेश में सत्ता पलटने से पहले राहुल गांधी खालिदा जिया के बेटे तारिक रहमान से मिले थे और भारत समर्थक बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को सत्ता से हटाने की योजना बनाई थी। बांग्लादेश के पत्रकार सलाहुद्दीन चौधरी ने यह खबर छापते हुए कहा था- राहुल-तारिक की भेंट के पुख्ता सबूत मेरे पास हैं। राहुल और तारिक ने आज तक सलाहुद्दीन की चुनौती का जवाब नहीं दिया।

काठमांडू आज धू-धू कर जल रहा है लेकिन इस आग में हाथ सेकने वाले भारत में भी लोकतांत्रिक सरकार को अपदस्थ करने की खुशफह‌मी पाले हुए हैं।

भारत विरोधी के.पी ओली के हटने के बाद अब नेपाल जैसी स्थिति पैदा होने की खुशफहमी पाले हुए हैं।

गोविंद वर्मा
संपादक ‘देहात’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here