ममता बनर्जी के गुंडाराज को अभिव्यक्त करने में यह शीर्षक असमर्थ है। वामपंथियों के गुंडाराज के विरोध में सत्ता में आई ममता ने गुंडई व हैवानियत की सभी हदें पार कर डाली है। राशन घोटाले का आरोपी शाहजहां शेख रोहिंग्गियों गुंडों को लेकर लगातार को दिनों से ईडी अधिकारीयों पर हमले कर रहा है। लालू के चेले भी सीबीआई व ईडी को वार्निंग दे रहे हैं। यह कानून व्यवस्था को खुली चुनौती और इंडी गठबंधन द्वारा पूरे देश में अराजकता फैलाने की गहरी साजिश है। केन्द्र को यह चुनौती स्वीकार करनी ही पड़ेगी।
गोविन्द वर्मा