मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने शुक्रवार को एक सार्वजनिक कार्यक्रम में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से कक्षा 7 से 10 तक के छात्रों के लिए साप्ताहिक साइबर जागरूकता पीरियड शुरू करने का आग्रह किया। उन्होंने साइबर अपराध के बढ़ते खतरे को लेकर अपनी चिंता जाहिर की और इस संदर्भ में अपनी बेटी के साथ हाल ही में हुई घटना का उल्लेख किया।

कार्यक्रम के दौरान अक्षय ने बताया कि उनकी बेटी वीडियो गेम खेल रही थी, तभी एक ऑनलाइन व्यक्ति ने उससे व्यक्तिगत जानकारी मांगनी शुरू कर दी। अक्षय ने कहा, “मेरी बेटी को गेम के दौरान एक मैसेज आया, जिसमें पूछा गया कि आप पुरुष हैं या महिला? जब उसने महिला का जवाब दिया, तो उसने न्यूड तस्वीर भेजने के लिए कहा। मेरी बेटी तुरंत गेम बंद कर मुझे और मेरी पत्नी को बताने आई। यह घटना हमें साइबर अपराध की गंभीरता का अहसास कराती है।”

अक्षय कुमार ने मुख्यमंत्री से अपील की कि बच्चों को ऑनलाइन खतरों और अपराधों से बचने के तरीकों के प्रति जागरूक करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि स्कूलों में नियमित साइबर पीरियड से बच्चों को डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रहने की शिक्षा दी जा सकती है।

वर्तमान में अक्षय कुमार ‘जॉली एलएलबी 3’ में नजर आ रहे हैं, जिसमें अरशद वारसी, हुमा कुरैशी और अमृता राव के साथ अन्य कलाकार भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। इसके अलावा वह प्रियदर्शन की एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘हैवान’ की शूटिंग भी कर रहे हैं, जिसमें सैफ अली खान और सैयामी खेर अहम भूमिकाओं में हैं।