अमाल मलिक पर लगा लड़की के साथ धक्का-मुक्की करने का आरोप

बिग बॉस 19 का ताज़ा एपिसोड पूरी तरह ड्रामा और विवादों से घिरा रहा। शो के कैप्टेंसी टास्क के दौरान कंटेस्टेंट अमाल मलिक और नेहल चुड़ासमा के बीच तीखी बहस के साथ धक्का-मुक्की तक की नौबत आ गई। टास्क खत्म होते ही नेहल फूट-फूटकर रो पड़ीं और अमाल पर शारीरिक रूप से दबाव बनाने का आरोप लगा दिया। इसके बाद घर का माहौल तनावपूर्ण हो गया। इस पूरे प्रकरण पर अमाल के भाई और गायक अरमान मलिक भी सामने आए और अपने बड़े भाई का बचाव किया।

क्या हुआ टास्क के दौरान?
इस हफ्ते घर में कैप्टेंसी टास्क आयोजित किया गया था, जिसमें प्रतिभागियों को दो टीमों—रेड और ब्लू—में बांटा गया। खेल के नियमों के अनुसार, एक टीम का सदस्य ‘राइटर’ बनकर बोर्ड पर नाम लिखता और दूसरी टीम का ‘डस्टर’ उन नामों को मिटाता। इसी बीच, जब नेहल लिख रही थीं, तभी अमाल उनके पास पहुंचे और दोनों के बीच झड़प हो गई। इसके बाद नेहल ने उन पर गलत तरीके से छूने का आरोप लगा दिया।

अमाल का पक्ष
घटना के बाद visibly भावुक हुए अमाल ने तुरंत नेहल से माफी मांगी और कहा कि उनका मकसद किसी भी तरह की गलत हरकत करना नहीं था। उन्होंने साफ किया कि वह ऐसा करने में सक्षम ही नहीं थे। इस दौरान तान्या मित्तल और जैशान कादरी ने भी उनका समर्थन करते हुए कहा कि अमाल का इरादा गलत नहीं था।

भाई अरमान का समर्थन
घर के बाहर से भी इस मामले पर प्रतिक्रिया आई। अमाल के छोटे भाई और मशहूर गायक अरमान मलिक ने सोशल मीडिया पर भावनात्मक पोस्ट लिखते हुए भाई का हौसला बढ़ाया। अरमान ने कहा कि वह अमाल की हिम्मत और धैर्य पर गर्व महसूस करते हैं। उन्होंने यह भी लिखा कि भाई को दुखी देखना मुश्किल है, लेकिन फैंस और घर के कुछ प्रतिभागियों का समर्थन उन्हें मजबूत बनाए रखेगा।

शो की थीम और विवाद
बिग बॉस का यह सीजन ‘घरवालों की सरकार’ थीम पर आधारित है, जहां फैसलों में प्रतिभागियों की राय को अहमियत दी जाती है। हालांकि, यह सीजन लगातार विवादों से घिरा रहा है। पहले से ही आरोप थे कि शो के निर्माताओं का झुकाव कुछ खास कंटेस्टेंट्स की ओर है। अब अमाल और नेहल की भिड़ंत ने शो को एक बार फिर सुर्खियों में ला दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here