बॉलीवुड एक्ट्रेस सेलिना जेटली मंगलवार को मुंबई की अदालत में पेश हुईं और अपने पति पीटर हाग पर घरेलू हिंसा का गंभीर आरोप लगाया। जेटली ने दावा किया कि उन्हें पति से शारीरिक, मानसिक, भावनात्मक और वर्बल प्रताड़ना झेलनी पड़ी।
अदालत ने पीटर हाग को नोटिस जारी किया है और मामले की अगली सुनवाई 12 दिसंबर को निर्धारित की गई है। सेलिना ने अपने वकील के माध्यम से दाखिल याचिका में डोमेस्टिक वायलेंस एक्ट के तहत पति की क्रूरता और हिंसा का हवाला दिया।
घर छोड़कर लौटना पड़ा भारत
47 वर्षीय अभिनेत्री ने बताया कि उनके पति ने उन्हें इतना प्रताड़ित किया कि उन्हें ऑस्ट्रिया में अपना घर छोड़कर भारत लौटना पड़ा। याचिका में यह भी कहा गया कि शादी के बाद हाग ने उन्हें काम करने से रोका। इस जोड़े ने सितंबर 2010 में शादी की थी और उनके तीन बच्चे हैं।
पति ने तलाक की अर्जी दी
सेलिना ने आरोप लगाया कि हाग का स्वभाव गुस्सैल है और शराब पीने की आदत के कारण वह लगातार तनाव में रहती थीं। उन्होंने बताया कि इस साल अगस्त में हाग ने ऑस्ट्रिया की अदालत में तलाक की अर्जी दी।
मुआवजा और बच्चों से मिलने की मांग
याचिका में सेलिना ने अदालत से 50 करोड़ रुपये मुआवजे और हर महीने 10 लाख रुपये गुजारा भत्ता देने की मांग की है। इसके अलावा, उन्होंने अपने तीन बच्चों से मिलने की इजाजत भी मांगी है, जो फिलहाल ऑस्ट्रिया में अपने पिता के पास रह रहे हैं।
इंस्टाग्राम पोस्ट में भावनाएं व्यक्त कीं
इस बीच, सेलिना ने इंस्टाग्राम पर भी एक पोस्ट शेयर की। उन्होंने लिखा कि उनके माता-पिता नहीं हैं और वह बिल्कुल अकेली हैं। जिनसे उन्हें सबसे ज्यादा प्यार मिला, वह भी अब उनके साथ नहीं हैं।