कॉमेडियन कुणाल कामरा एक बार फिर विवादों में आ गए हैं। इस बार मामला उनकी एक टी-शर्ट को लेकर है, जिसकी तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा की। टी-शर्ट पर मौजूद डिजाइन को लेकर आरोप है कि वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) का मज़ाक उड़ाने के उद्देश्य से बनाई गई है। तस्वीर सामने आने के बाद भाजपा नेताओं ने इसे अपमानजनक बताते हुए तीखी प्रतिक्रिया दी है और कामरा को चेतावनी जारी की है।

BJP की आपत्ति और पुलिस कार्रवाई की चेतावनी

महाराष्ट्र के मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट करने वालों पर पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। उन्होंने कुणाल कामरा की पोस्ट को “उकसाने वाला” बताते हुए कहा कि ऐसे कृत्यों को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

टी-शर्ट में कुत्ते की छवि को लेकर हंगामा

विवादित टी-शर्ट पर एक कुत्ते की तस्वीर बनी है, जिसके साथ आरएसएस का संदर्भ जोड़ने का आरोप लगाया जा रहा है। भाजपा नेताओं के अनुसार, यह जानबूझकर की गई अभद्रता है और संगठन की छवि को धूमिल करने की कोशिश है।

शिवसेना ने भी जताई कड़ी नाराज़गी

भाजपा की सहयोगी पार्टी शिवसेना भी इस विवाद में सामने आई है। कैबिनेट मंत्री संजय शिरसाट ने कहा कि कामरा की पोस्ट पर कड़ी प्रतिक्रिया आवश्यक है। उन्होंने आरोप लगाया कि कामरा इससे पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर व्यंग्यात्मक टिप्पणियां करते रहे हैं, और अब उन्होंने आरएसएस को निशाना बनाने की कोशिश की है।

पहले भी रहे विवादों में

मार्च में भी कुणाल कामरा सुर्खियों में आए थे, जब उन्होंने अपने शो में एक लोकप्रिय गाने के बोल बदलकर शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी की थी। इस घटना के बाद शिवसेना के कुछ सदस्यों ने मुंबई के खार इलाके में स्थित हैबिटेट कॉमेडी क्लब और शो स्थल बने होटल को नुकसान पहुंचाया था।

कुणाल कामरा ने ताजा विवाद पर सफाई देते हुए कहा है कि वायरल तस्वीर किसी कॉमेडी क्लब में नहीं ली गई थी। विवाद बढ़ता देख सुरक्षा एजेंसियां भी सोशल मीडिया गतिविधियों पर नजर रख रही हैं।