इस्राइल में नुसरत भरूचा से टूट गया था संपर्क, अब सुरक्षित घर वापस लौट रहीं अभिनेत्री

रविवार को बॉलीवुड अभिनेत्री नुसरत भरुचा के इज़राइल में फंसे होने की खबर सामने आई। इस खबर ने अभिनेत्री के फैंस और परिवारवालों को चिंता में डाल दिया था। हालाँकि, अब खबर आई है कि अभिनेत्री सुरक्षित है और उन्हें भारत वापस लाया जा रहा है। बता दें, शनिवार को हमास के चरमपंथियों ने गाजा पट्टी के निकट इजराइली शहरों पर हजारों रॉकेट दागे। इसके बाद से इज़राइल और हमास के बीच युद्ध जारी है। इस युद्ध में अबतक लगभग 500 लोगों की मौत हो चुकी हैं।

अभिनेत्री नुसरत भरुचा हाइफ़ा अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में भाग लेने के लिए इज़राइल गयी थी। हाइफ़ा अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में अभिनेत्री की फिल्म ‘अकेली’ की स्क्रीनिंग थी। इज़राइल और हमास के बीच युद्ध शुरू होते ही अभिनेत्री की टीम का उनके साथ संपर्क टूट गया, जिसने सभी को चिंता में डाल दिया। नुसरत की टीम ने अभी कुछ समय पहले एक बयान जारी किया। अपने इस बयान में उन्होंने अभिनेत्री के सुरक्षित होने की जानकारी की है।

अभिनेत्री की टीम ने बयान में कहा, ‘आखिरकार हम नुसरत से संपर्क करने में कामयाब रहे और दूतावास की मदद से, उसे सुरक्षित घर वापस लाया जा रहा है। हमें सीधी उड़ान नहीं मिली, इसलिए वह कनेक्टिंग फ्लाइट से घर आ रही है। उसकी आगे की सुरक्षा के लिए, अधिक जानकारी साझा नहीं किया जा सकता, लेकिन जैसे ही वह भारत पहुंचेगी, हम आपको सूचित करेंगे। हमें राहत है और भगवान का शुक्र है कि वह सुरक्षित है और भारत आ रही है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here