‘कुली’ ट्रेलर लॉन्च: आमिर खान ने छूए रजनीकांत के पैर, वायरल हुआ वीडियो

चेन्नई में आयोजित फिल्म ‘कुली’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में एक भावुक क्षण तब देखने को मिला जब अभिनेता आमिर खान ने स्टेज पर साउथ के मेगास्टार रजनीकांत के पैर छूकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। आमिर के इस विनम्र व्यवहार की अब सोशल मीडिया पर जमकर सराहना हो रही है।

रजनीकांत संग पहली बार स्क्रीन शेयर करेंगे आमिर

इस फिल्म में आमिर खान एक विशेष भूमिका में नजर आएंगे, जबकि रजनीकांत लीड रोल निभा रहे हैं। गैंगस्टर ड्रामा शैली की इस फिल्म का निर्देशन किया है लोकेश कनागराज ने, जो साउथ के चर्चित फिल्ममेकर्स में से एक हैं। लॉन्च इवेंट में आमिर का रजनीकांत के प्रति सम्मान साफ झलकता नजर आया और उससे जुड़ा वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है।

बिना स्क्रिप्ट पढ़े कैमियो के लिए हां कहा

एक इंटरव्यू के दौरान आमिर खान ने खुलासा किया कि जब लोकेश कनागराज ने उन्हें इस फिल्म में कैमियो ऑफर किया, तो उन्होंने स्क्रिप्ट सुने बिना ही हामी भर दी। आमिर ने कहा, “यह रजनी सर की फिल्म है, इसमें छोटा सा भी हिस्सा निभाना मेरे लिए गर्व की बात है।”

लोकेश के साथ नए प्रोजेक्ट पर भी काम करेंगे आमिर

आमिर खान ने यह भी पुष्टि की कि वह लोकेश कनागराज के साथ एक पूर्ण लंबाई की फिल्म करने जा रहे हैं, जो ‘कायथी’ फ्रेंचाइज़ी की अगली कड़ी होगी। यह फिल्म 2026 के पहले हिस्से में शूटिंग फ्लोर पर जाएगी।

स्टार-स्टडेड कास्ट और बहुभाषी रिलीज़

‘कुली’ में रजनीकांत और आमिर के अलावा नागार्जुन, सत्यराज, उपेंद्र, श्रुति हासन और सौबिन शाहिर जैसे कई नामी कलाकार भी नजर आएंगे। यह फिल्म 14 अगस्त 2025 को तमिल, हिंदी, तेलुगू और कन्नड़ भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here