देश की युवा और सफल पॉपस्टार ध्वनि भानुशाली ने भारत का नाम गर्व से ऊंचा कर दिया है। न्यूयॉर्क के फेमस टाइम्स स्क्वायर बिलबोर्ड पर उन्हें फीचर किया गया है। स्पॉटिफाई के इक्वल कैंपेन में लगातार रिकॉर्ड-ब्रेकिंग आर्टिस्ट रहने के बाद उन्हें आर्टिस्ट ऑफ द मंथ के रूप में चुना गया। इस कैंपेन में दुनियाभर की महिला कलाकार शामिल थीं। बता दें कि न्यूयॉर्क का टाइम्स स्क्वायर दुनिया के सबसे बड़े व्यावसायिक चौराहों और पर्यटकों के आकर्षण में से एक है।

मुंबईसिगिंग करियर की बात करें तो उनका रिलीज हुआ आखिरी सिंगल ‘डायनामाइट’ काफी सफल साबित हुआ था। इसके अलावा ध्वनि कई फिल्मों में गाने गा चुकी हैं। उन्होंने सत्यमेव जयते, लुका छुपी, वेलकम टू न्यूयॉर्क, वीरे दी वेडिंग, मरजावां, गुड न्यूज स्ट्रीट डांसर जैसी बड़ी फिल्मों के लिए गाने गाए हैं।

यूट्यूब पर बना चुकी हैं रिकॉर्डध्वनि की आवाज के दीवाने देश के कोने-कोने में हैं। यूट्यूब पर उनका गाना आते ही ट्रेंड करने लगता है। उनका गाना ‘वास्ते’ ने यूट्यूब पर नया रिकार्ड बना दिया था। इस गाने को अब तक 140 करोड़ व्यूज मिल चुके हैं। वहीं, 11 करोड़ से ज्यादा लाइक के साथ ‘वास्ते’ यूट्यूब पर सबसे अधिक पसंद किया जाने वाला भारतीय गाना है। यह गाना दुनिया के 10 सबसे अधिक पसंद किए जाने वाले म्यूजिक वीडियो में से एक है।

फिल्मों जल्द आ सकती हैं नजरप्लेबैंक सिंगिंग के बाद ध्वनि जल्द ही एक्टिंग में डेब्यू कर सकती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके पिता उन्हें अपने प्रोडक्शन हाउस के जरिए लॉन्च कर सकते हैं। फिलहाल वह किस फिल्म से बॉलीवुड में एक्टिंग करती नजर आएंगी। इस बात का खुलासा नहीं हो सका है।