ईडी का शिकंजा: ऑनलाइन सट्टेबाजी केस में विजय देवरकोंडा, प्रकाश राज समेत 29 सेलेब्स पर जांच

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म्स के जरिए अवैध रूप से अर्जित धन के मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच शुरू की है। इस सिलसिले में तेलंगाना में दर्ज एफआईआर के आधार पर एजेंसी ने कई राज्यों में फैले मामलों को ध्यान में रखते हुए पीएमएलए (धनशोधन निवारण अधिनियम) के तहत कार्रवाई की है।

सूत्रों के मुताबिक, इस जांच के दायरे में फिल्म अभिनेता विजय देवरकोंडा, राणा दग्गुबाती, प्रकाश राज, मांचू लक्ष्मी, निधि अग्रवाल, प्रणिता सुभाष, अनन्या नागल्ला, टीवी होस्ट श्रीमुखी और कई सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर्स और यूट्यूबर्स समेत करीब 29 लोकप्रिय हस्तियां शामिल हैं।

ईडी को आशंका है कि इन सितारों ने ‘जंगली रम्मी’, ‘जीतविन’, ‘लोटस 365’ जैसे ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म्स को बढ़ावा देने के बदले में प्रचार शुल्क या विज्ञापन के जरिए भुगतान प्राप्त किया है। माना जा रहा है कि ये ऐप्स जुए और सट्टे के जरिए करोड़ों रुपये की अवैध कमाई में शामिल रहे हैं।

सूत्र बताते हैं कि इनमें से कुछ हस्तियों ने पहले ही यह सफाई दी है कि उन्हें इन ऐप्स की वास्तविक प्रकृति और इनके संचालन के बारे में पूरी जानकारी नहीं थी, और उन्होंने किसी भी गैरकानूनी गतिविधि में भाग नहीं लिया।

प्रवर्तन निदेशालय आने वाले दिनों में इन हस्तियों के बयान दर्ज करने की तैयारी में है। साथ ही, एजेंसी और एफआईआर की जानकारी जुटा रही है और उन लोगों से संपर्क कर रही है जिन्होंने इन प्लेटफॉर्म्स से ठगे जाने की शिकायतें की हैं।

ईडी इस पूरे मामले में अर्जित की गई “अपराध की आय” की अनुमानित राशि और संबंधित सेलेब्रिटीज की भूमिका का मूल्यांकन कर रही है। उनकी संलिप्तता को लेकर कोई निष्कर्ष उनके बयान और अन्य सबूतों की जांच के बाद ही तय किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here