फराह खान ने दिलीप के नाम पर चल रहे फर्जी इंस्टा अकाउंट का किया भंडाफोड़

निर्देशक, निर्माता और कोरियोग्राफर फराह खान अपने कुक दिलीप के साथ कुकिंग और ट्रैवल शो के जरिए दर्शकों का खूब मनोरंजन करती रही हैं। हाल ही में फराह ने सोशल मीडिया पर एक ऐसे व्यक्ति का भंडाफोड़ किया, जो दिलीप के नाम से फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट चला रहा था और उस पर हजारों फॉलोअर्स भी जुटा लिए थे।

फराह ने किया खुलासा

फराह खान ने रविवार सुबह अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर उस फर्जी प्रोफाइल का स्क्रीनशॉट साझा किया, जिसमें 50 हजार से अधिक फॉलोअर्स थे। इस अकाउंट ने खुद को ब्लॉगर बताते हुए फराह का नाम भी जोड़ा था। फराह ने लिखा, “यह एक फेक अकाउंट है, जिसकी शिकायत हम कर रहे हैं।” उन्होंने उस व्यक्ति को टैग कर चेतावनी देते हुए कहा, “बेहतर होगा कि इसे तुरंत डिलीट कर दें।” फराह के इस पोस्ट के कुछ ही देर बाद उस अकाउंट से सारी पोस्ट हटा दी गईं, नाम और प्रोफाइल पिक्चर भी बदल दिए गए। अब वह अकाउंट ‘A1 ब्लॉगर’ के नाम से दिख रहा है, लेकिन उस पर कोई भी सामग्री नहीं है।

फराह और दिलीप की जोड़ी सोशल मीडिया पर हिट

फराह खान और उनके कुक दिलीप की जोड़ी सोशल मीडिया पर काफी मशहूर है। दोनों मिलकर सेलिब्रिटीज़ के घर जाकर खाना बनाते हैं और हल्के-फुल्के अंदाज में बातचीत करते हैं। इसी जोड़ी को लेकर हाल ही में फराह ने एक ट्रैवल शो भी शुरू किया है, जिसे वह अपने यूट्यूब चैनल पर प्रसारित करती हैं। फराह ने पहले बताया था कि उन्होंने दिलीप को करीब 12-13 साल पहले अजय देवगन के बंगले के बाहर देखा था, जिसके बाद वह उनके घर का हिस्सा बन गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here