भाजपा सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ किसान आंदोलन के दौरान की गई कथित अपमानजनक टिप्पणी का मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। आरोप है कि 2020-21 के किसान विरोध प्रदर्शनों के दौरान कंगना ने महिला किसान महिंदर कौर को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इसके बाद कौर ने उनके खिलाफ मानहानि की शिकायत दर्ज कराई थी।
कंगना ने इस शिकायत को खारिज करवाने के लिए पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी, लेकिन अदालत ने 1 अगस्त को उनकी याचिका ठुकरा दी। हाईकोर्ट ने कहा था कि शिकायत में लगाए गए आरोप विशिष्ट हैं और अभिनेत्री द्वारा किए गए रीट्वीट से शिकायतकर्ता की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा है। इसलिए इसे दुर्भावना से प्रेरित नहीं माना जा सकता।
हाईकोर्ट से राहत न मिलने के बाद कंगना ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। अब उनकी याचिका पर सुनवाई 12 सितंबर को होगी। इस मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति विक्रम नाथ और न्यायमूर्ति संदीप मेहता की पीठ करेगी।
गौरतलब है कि यह मामला उस ट्वीट से जुड़ा है, जिसमें कंगना ने किसान आंदोलन के दौरान एक महिला प्रदर्शनकारी को ‘शाहीन बाग की दादी’ बताते हुए लिखा था – “हा हा हा यह वही दादी हैं जो टाइम मैगजीन में सबसे प्रभावशाली भारतीय के तौर पर आई थीं… और यह 100 रुपये में उपलब्ध हैं।”