‘बिग बॉस 19’ का सफर आखिरकार खत्म हो चुका है और शो को उसका नया विनर मिल गया है। इस सीजन की ट्रॉफी टीवी एक्टर गौरव खन्ना के नाम रही। ग्रैंड फिनाले में सलमान खान ने उनके विजेता बनने की आधिकारिक घोषणा की, जहां उन्होंने फरहाना भट्ट को पीछे छोड़ते हुए खिताब अपने नाम कर लिया।

गौरव को क्या मिला इनाम में?

शुरुआत से ही गौरव खन्ना इस सीजन के सबसे मजबूत दावेदारों में गिने जा रहे थे। कई टास्क में शानदार प्रदर्शन करते हुए उन्होंने ‘टिकट टू फिनाले’ सुरक्षित कर लिया था और टॉप 5 में उनकी जगह पहले ही तय हो गई थी। इसके बाद वे टॉप 2 तक पहुंचे जहां उनका सीधा मुकाबला फरहाना भट्ट से हुआ। अंततः वे विनर घोषित हुए और चमकदार ट्रॉफी के साथ 50 लाख रुपये की इनामी राशि भी अपने घर ले गए।

कौन हैं गौरव खन्ना?

कानपुर में 11 दिसंबर 1981 को जन्मे गौरव खन्ना टीवी जगत का जाना-पहचाना नाम हैं। उन्होंने कई लोकप्रिय धारावाहिकों में काम किया है, लेकिन ‘अनुपमा’ में ‘अनुज कपाड़िया’ की भूमिका ने उन्हें खास पहचान दिलाई। इस किरदार के लिए उन्हें इंडियन टेली अवार्ड में बेस्ट एक्टर का सम्मान भी मिल चुका है। अभिनय के अलावा गौरव ने ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ इंडिया सीजन 1’ का खिताब भी जीता था।

जिसने मज़ाक उड़ाया, उसी को दी मात

फिनाले में गौरव का आमना-सामना फरहाना भट्ट से हुआ। दिलचस्प बात यह है कि शो के दौरान फरहाना ने न केवल टीवी जगत बल्कि गौरव पर भी कुछ विवादित और व्यंग्यात्मक टिप्पणियां की थीं। उस समय सलमान खान ने सार्वजनिक तौर पर गौरव का पक्ष लेते हुए फरहाना को फटकार लगाई थी। और अब अंत में गौरव ने उसी प्रतिभागी को पीछे छोड़कर खिताब जीत लिया जो इस जीत को और भी दिलचस्प बना देता है।