बॉलीवुड अभिनेता और पूर्व सांसद गोविंदा की मंगलवार रात अचानक तबीयत बिगड़ गई। मिली जानकारी के अनुसार, डिसऑरिएंटेशन की वजह से उनकी सेहत प्रभावित हुई, जिसके बाद उन्हें उपनगरीय जुहू स्थित क्रिटिकेयर अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनके मित्र और कानूनी सलाहकार ललित बिंदल ने बताया कि फिलहाल अभिनेता की हालत स्थिर है और वह आराम कर रहे हैं।

61 वर्षीय गोविंदा को उनके आवास पर बेहोश पाए जाने के बाद अस्पताल लाया गया। डॉक्टरों की टीम उनकी निगरानी कर रही है और जरूरी परीक्षणों को अंजाम दिया जा रहा है।

गोविंदा के मेडिकल टेस्ट किए गए हैं और रिपोर्ट का इंतजार है। ललित बिंदल ने बताया कि अभिनेता इससे पहले भी अस्पताल में भर्ती रह चुके हैं। लगभग एक साल पहले गोविंदा के हाथ से उनकी ही लाइसेंसी पिस्टल फिसल गई थी और गलती से गोली उनके बाएं घुटने में लगी थी। उस समय भी उनकी स्थिति गंभीर थी, लेकिन बाद में वह स्वस्थ हो गए थे।