कपिल शर्मा ने अपनी आगामी फिल्म किस किस को प्यार करूं 2 के ट्रेलर लॉन्च के दौरान करियर, निजी जीवन और हाल ही में कनाडा स्थित उनके कैफे पर हुई फायरिंग घटनाओं पर खुलकर बातचीत की। कॉमेडियन से अभिनेता बने कपिल ने बताया कि कैफे पर हुए लगातार हमलों ने न केवल सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए, बल्कि अनोखे तरीके से उनके कारोबार को भी प्रभावित किया।

कनाडा के कैप्स कैफे पर तीन बार हुई फायरिंग
जुलाई में कपिल ने कनाडा में कैप्स कैफे की शुरुआत की थी। 10 जुलाई को कैफे पर पहली बार अज्ञात लोगों ने फायरिंग की। इसके बाद 7 अगस्त और 16 अक्टूबर को दो और हमले हुए। हालांकि इन घटनाओं में कोई घायल नहीं हुआ।
ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान जब इन हमलों पर कपिल से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि स्थानीय पुलिस के पास ऐसी घटनाओं को रोकने के पर्याप्त अधिकार या व्यवस्था नहीं दिखी। उन्होंने बताया कि फायरिंग की घटनाओं के बाद मामला फेडरल गवर्नमेंट तक पहुंचा और कनाडाई संसद में भी इसकी चर्चा हुई।

कपिल ने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा, “हर फायरिंग के बाद हमारे कैफे में लोगों की भीड़ और ज्यादा बढ़ जाती थी। अगर भगवान मेरे साथ हैं, तो सब ठीक है।” उनका कहना था कि इन घटनाओं के बाद तमाम लोगों ने उनसे संपर्क किया और समर्थन जताया।

भारत में खुद को ज्यादा सुरक्षित बताते हैं कपिल
कपिल ने कहा कि कनाडा की घटनाओं ने वहां की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं और अब स्थानीय एजेंसियां सख्त कदम उठा रही हैं। उन्होंने कहा, “मैंने मुंबई या भारत में कभी असुरक्षित महसूस नहीं किया। मुंबई जैसा सुरक्षित शहर मुझे कहीं और नहीं मिला।”

फिल्म 12 दिसंबर 2025 को रिलीज होगी
उनकी नई फिल्म किस किस को प्यार करूं 2 में कपिल का किरदार चार शादी करने के बाद उलझनों में फंस जाता है। फिल्म 12 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।