भारत में रिलीज हुई इजरायल की हिट सीरीज ‘फौडा’

मनोरंजन एक ऐसा माध्यम है जो भाषाओं, शहरों, राज्यों और यहां तक कि दो देशों को भी एक दूसरे से जोड़ देता है और जब से ओटीटी प्लेटफार्म लोकप्रिय हुआ है तब से यह फासला और भी कम हो गया है। भारत में रिलीज हुई इजरायली हिट सीरीज ‘फौडा’ के चार सीजन आ चुके हैं। इस समय ‘फौडा’ स्टार त्साही हलेवी भारत में हैं और इस दौरान उन्होंने मीडिया से रूबरू होते हुए भारतीय सिनेमा के साथ टीवी जगत के बारे में भी बात की।

भारतीय सिनेमा को समझने का शानदार अवसर
इजरायल की हिट सीरीज फौडा के स्टार त्साही हलेवी ने दिल्ली में न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा-“मुझे लगता है कि भारत में ‘फौडा’ हिट है। हमें भारत से सोशल मीडिया पर ढेर सारी प्रतिक्रियाएं मिलती हैं। हमें भारत से अच्छी प्रतिक्रिया मिली। भारतीय टेलीविजन और सिनेमा को समझने का यह एक शानदार अवसर है।”

सेना के अंडरकवर कमांडो की कहानी दिखाती है फौडा सीरीज
सीरीज ‘फौडा’ की कहानी इजरायली सेना के अंडरकवर कमांडो यूनिट के इर्द गिर्द बुनी गई है। जिसके कमांडो खुद को फिलिस्तीनी समुदाय में स्थापित करके खुफिया जानकारी इकट्ठा करते हैं ताकि आतंकियों द्वारा किए जा रहे हमलों को रोका जा सके। सीरीज में त्साही हलेवी के अलावा, लिओर राज, डोरोन बेन-डेविड, हिशम सुलीमान, याकोव ज़ादा डेनियल जैसे कलाकार भी शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here