बॉलीवुड की अदाकारा और राज्यसभा सांसद जया बच्चन की मां अमिताभ बच्चन की सास इंदिरा भादुड़ी का निधन हो गया है. उन्होंने 94 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. बताया जा रहा है कि कुछ दिनों से इंदिरा भादुड़ी काफी बीमार थीं और उनका इलाज चल रहा था.

अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन देर रात को ही भोपाल आ गए थे. जया बच्चन भी भोपाल पहुंच गई हैं. अमिताभ बच्चन और बाकी परिवार के लोग भी भोपाल पहुंच रहे हैं.