मुंबई में बुधवार को टीवी और फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता पंकज धीर का 68 साल की उम्र में निधन हो गया। वे बी आर चोपड़ा की मशहूर टीवी श्रृंखला ‘महाभारत’ में कर्ण के किरदार से घर-घर में लोकप्रिय हुए। पंकज धीर का निधन सुबह 11:30 बजे हुआ। उनका अंतिम संस्कार विले पार्ले, मुंबई में संपन्न हुआ, जिसमें फिल्म और टीवी जगत के कई सितारे शामिल हुए।
अंतिम संस्कार में इंडस्ट्री के सितारे
पंकज धीर को अंतिम विदाई देने के लिए सलमान खान, हेमा मालिनी, मुकेश ऋषि, कुशाल टंडन और पुनीत इस्सर सहित कई कलाकार मौजूद रहे। सलमान खान ने अंतिम दर्शन के दौरान अपने दुख को जाहिर किया और निकितिन धीर को गले लगाकर सांत्वना दी।
भावुक बेटे निकितिन
अंतिम संस्कार के दौरान पंकज धीर के बेटे और अभिनेता निकितिन धीर भावुक हो गए। पिता को अंतिम विदाई देते हुए वे टूट गए, जिन्हें परिवार और करीबी परिचितों ने संभाला।
टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में शोक
पंकज धीर के निधन की खबर से इंडस्ट्री में शोक की लहर है। ‘महाभारत’ में निभाए गए उनके कर्ण के किरदार को आज भी दर्शक याद करते हैं। अंतिम संस्कार में आए सितारे और प्रशंसक उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते दिखे।