मुंबई। अर्जुन कपूर से ब्रेकअप के बाद मलाइका अरोड़ा के निजी जीवन को लेकर लगातार खबरें सामने आ रही हैं। इन खबरों में अब 33 साल के हीरा व्यापारी हर्ष मेहता का नाम जुड़ गया है। सोमवार को मुंबई एयरपोर्ट पर दोनों को एक साथ स्पॉट किया गया, जिससे उनकी कथित डेटिंग की चर्चाएं तेज हो गईं।
सूत्रों के अनुसार, एयरपोर्ट पर मलाइका और हर्ष थोड़ी दूरी बनाकर चल रहे थे, लेकिन अंत में एक ही कार में एक साथ जाते देखे गए। मलाइका पहले कार में बैठीं और कुछ देर बाद हर्ष भी उसी कार में शामिल हुए। फिलहाल, दोनों ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है।
डेटिंग अफवाहों की शुरुआत
मलाइका और हर्ष की डेटिंग की अफवाहें तब शुरू हुईं जब 29 अक्टूबर को मुंबई में एनरिक इग्लेसियस के कॉन्सर्ट में दोनों एक साथ दिखाई दिए थे। इस दौरान दोनों एक-दूसरे से बातचीत करते और कार्यक्रम के बाद साथ बाहर निकलते देखे गए।
अर्जुन कपूर से ब्रेकअप
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मलाइका और अर्जुन कपूर ने 2018 में एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था। उनका रिश्ता 2024 में समाप्त हो गया। अर्जुन ने अपनी फिल्म 'सिंघम अगेन' के प्रमोशन के दौरान खुलासा किया था कि अब वे सिंगल हैं।
मलाइका का करियर
50 साल की मलाइका इन दिनों पेशेवर रूप से काफी सक्रिय हैं। हाल ही में उनके म्यूजिक वीडियो 'पॉइजन बेबी' ने दर्शकों का ध्यान खींचा। इसके अलावा, वह करण जौहर के शो 'पिच टू गेट रिच' में नजर आईं और अब नवजोत सिंह सिद्धू और शान के साथ 'इंडियाज गॉट टैलेंट' को जज कर रही हैं।