मलयालम सिनेमा के अनुभवी अभिनेता और दिग्गज कलाकार प्रेम नजीर के बेटे शानवास का सोमवार देर रात 71 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वे पिछले कुछ समय से गंभीर रूप से बीमार थे और किडनी से जुड़ी समस्याओं से जूझ रहे थे। तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन से फिल्म जगत में शोक की लहर फैल गई है।
परिजनों ने पीटीआई को बताया कि शानवास लंबे समय से अस्वस्थ थे। उनके निधन पर केरल के सामान्य शिक्षा मंत्री वी. शिवनकुट्टी समेत कई राजनीतिक और सांस्कृतिक हस्तियों ने शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं।
फिल्मी करियर और पहचान
शानवास ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म प्रेमगीतंगल से की थी, जिसका निर्देशन बालचंद्र मेनन ने किया था। अपने फिल्मी सफर में उन्होंने 50 से अधिक मलयालम फिल्मों में अभिनय किया और कई टेलीविजन धारावाहिकों में भी नजर आए।
इन फिल्मों के लिए याद किए जाते हैं
अपने करियर में शानवास ने मजहानिलवु, नीलागिरी, मणिथली, गानम, आजी और ह्यूमन जैसी चर्चित फिल्मों में बेहतरीन अभिनय किया। उन्हें आखिरी बार वर्ष 2022 में पृथ्वीराज सुकुमारन की सुपरहिट फिल्म जनगणमन में देखा गया था।