मुंबई। एंटी नारकोटिक्स सेल (एएनसी) ने सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर ओरी (ओरहान) को 252 करोड़ रुपये के ड्रग्स केस में समन भेजा है। पुलिस ने ओरी को कल 20 नवंबर 2025 को सुबह 10 बजे एएनसी के घाटकोपर यूनिट में पेश होने के लिए कहा है।

इससे पहले मुंबई पुलिस ने इसी मामले में मोहम्मद सलीम मोहम्मद सुहैल शेख को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आरोपी ने दावा किया कि वह देश और विदेश में ड्रग्स पार्टियों का आयोजन करता था और इन पार्टियों में ड्रग्स की सप्लाई भी करता था।

आरोपी ने अपने बयान में कई नामों का उल्लेख किया था, जिनमें नोरा फतेही, श्रद्धा कपूर और उनके भाई सिद्धार्थ कपूर, जीशान सिद्दीकी, ओरी, अब्बास मस्तान और लोका जैसे लोग शामिल हैं। उसने स्वीकार किया कि इन पार्टियों में वह खुद शामिल होता और ड्रग्स की आपूर्ति करता था। अब पुलिस इन दावों की जांच कर रही है और इसी सिलसिले में ओरी को समन भेजा गया है।

ओरी सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हैं और अक्सर बॉलीवुड हस्तियों के साथ नजर आते हैं।

नोरा फतेही का बयान
ड्रग्स मामले में नाम सामने आने के बाद नोरा फतेही ने सफाई दी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा कि वह पार्टियों में नहीं जातीं और लगातार काम कर रही हैं। उनका कहना था कि उन्होंने अपनी निजी जिंदगी में किसी भी तरह की ड्रग पार्टी या ऐसे लोगों से कोई संपर्क नहीं रखा है।

नोरा ने आगे कहा कि उनके नाम का गलत तरीके से इस्तेमाल किया गया और लोग उनके खिलाफ झूठे आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि अब उनकी फोटोज़ और नाम ऐसे मामलों से अलग रखे जाएँ, क्योंकि यह उनके लिए गंभीर परिणाम ला सकता है।