भारत: शनिवार को खेले गए पांचवें और अंतिम टी20 मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 46 रनों से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला 4-1 से अपने नाम कर ली। घरेलू दर्शकों को संजू सैमसन से बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन इस मैच में सभी की निगाहें ईशान किशन पर टिक गईं।
ईशान किशन ने अपने पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक की पारी खेलते हुए भारत को 20 ओवर में 5 विकेट पर 271 रन तक पहुँचाया। न्यूजीलैंड की तरफ से फिल एलन की 80 रनों की आतिशी पारी भी किसी काम नहीं आई और टीम 19.4 ओवर में 225 रन ही बना पाई।
संजू सैमसन का फिर फ्लॉप प्रदर्शन
टॉस जीतकर कप्तान सूर्यकुमार यादव ने गेंदबाजी के बजाय बल्लेबाजी करने का फैसला किया। घरेलू दर्शक संजू से बड़ी पारी की उम्मीद लगाए बैठे थे, लेकिन वह केवल 6 रन बनाकर लॉकी फर्ग्यूसन की गेंद पर आउट हो गए। यह उनके इस सीरीज में लगातार पांचवें असफल प्रदर्शन के रूप में दर्ज हुआ। अभिषेक शर्मा ने 16 गेंदों में 30 रन बनाकर अच्छी शुरुआत दी, लेकिन फर्ग्यूसन की गति और उछाल के सामने वह टिक नहीं पाए। पावरप्ले के बाद भारत का स्कोर 54/2 था।
ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव ने बदल दी तस्वीर
इसके बाद ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव ने तीसरे विकेट के लिए सिर्फ 10 ओवर में 137 रन की विस्फोटक साझेदारी की और न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को पूरी तरह दबाव में ला दिया। किशन ने अपनी चुस्ती और बेहतरीन स्ट्रोकप्ले से हर कोने में शॉट लगाते हुए मैदान में तहलका मचा दिया।
किशन ने 28 गेंदों में अर्धशतक और 42 गेंदों में शतक पूरा किया। उनके शतक में 6 चौके और 10 छक्के शामिल थे। सूर्यकुमार यादव ने भी 30 गेंदों में 63 रन बनाते हुए टी20 अंतरराष्ट्रीय में 3000 रन पूरे किए।
हार्दिक पांड्या ने बढ़ाई रनों की बारिश
किशन के आउट होने के बाद हार्दिक पांड्या ने 17 गेंदों में 42 रन की विस्फोटक पारी खेलकर भारत को 250 रन के पार पहुंचा दिया। यह भारत की टी20 अंतरराष्ट्रीय इतिहास में चौथी बार थी जब टीम ने 250 से अधिक रन बनाए।
गेंदबाजी में भारतीय कप्तानों ने दिखाया दम
अर्शदीप सिंह ने पहले ही ओवर में टिम सीफर्ट को कैच आउट कर न्यूज़ीलैंड की शुरुआत बिगाड़ दी। अक्षर पटेल ने कीवी बल्लेबाजों की जोड़ी को तोड़ा और रिंकू सिंह ने भी दो अहम विकेट लिए। अर्शदीप ने अपने चार ओवर में 5 विकेट लिए, जबकि वरुण चक्रवर्ती और रिंकू सिंह ने एक-एक सफलता पाई। जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या को विकेट नहीं मिला।
विशेष रिकॉर्ड्स
-
किशन का 42 गेंदों में शतक न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे तेज टी20 शतक है।
-
किशन-सूर्यकुमार की 137 रन की साझेदारी न्यूजीलैंड के खिलाफ किसी भी विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी टी20 साझेदारी है।
-
भारत ने 11वें से 15वें ओवर में 86 रन बनाए, जो किसी पूर्ण सदस्य देश के खिलाफ दूसरी सबसे बड़ी रनरिट है।
इस शानदार जीत के साथ भारत ने न केवल श्रृंखला अपने नाम की, बल्कि ईशान किशन को टी20 का नया स्टार भी बना दिया।