मुनव्वर फारूकी की तबीयत बिगड़ी, दिल्ली शो टला- जल्द होगी नई तारीख की घोषणा

‘बिग बॉस 17’ के विजेता और चर्चित स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी ने 26 जुलाई को प्रस्तावित दिल्ली शो को रद्द कर दिया है। शो रद्द करने की वजह स्वास्थ्य संबंधी परेशानी बताई गई है। इस खबर के बाद प्रशंसकों में निराशा जरूर दिखी, लेकिन मुनव्वर ने सोशल मीडिया के माध्यम से भरोसा दिलाया कि शो की नई तारीख जल्द घोषित की जाएगी।

सीरीज की सक्सेस पार्टी के बाद आया ऐलान
दिल्ली शो रद्द होने की घोषणा ऐसे वक्त पर आई है जब मुनव्वर ने हाल ही में अपनी पहली वेब सीरीज फर्स्ट कॉपी की सफलता का जश्न मुंबई में आयोजित पार्टी में मनाया। इस मौके पर उनकी पत्नी मेहजबीं कोतवाला के अलावा फिल्म और टीवी जगत के कई चर्चित चेहरे जैसे अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी भी मौजूद थे।

इंस्टाग्राम पर शेयर किया संदेश
मुनव्वर ने इंस्टाग्राम स्टोरी के माध्यम से जानकारी साझा करते हुए लिखा कि स्वास्थ्य कारणों से 26 जुलाई को होने वाला शो स्थगित किया गया है। उन्होंने दर्शकों से क्षमा मांगते हुए उनके समर्थन और धैर्य के लिए आभार जताया। साथ ही कहा कि शो की नई तारीख की घोषणा बुकमायशो के जरिए जल्द की जाएगी। इस संदेश के बाद सोशल मीडिया पर उनके प्रशंसकों की ओर से शुभकामनाएं और जल्दी स्वस्थ होने की कामनाएं आने लगीं।

अभिनय में पहला कदम
फर्स्ट कॉपी मुनव्वर फारूकी की पहली वेब सीरीज है, जिसमें उन्होंने अभिनय की शुरुआत की है। फरहान जम्मा द्वारा निर्देशित इस सीरीज में मुनव्वर के साथ क्रिस्टल डिसूज़ा, गुलशन ग्रोवर, आशी सिंह, साकिब अयूब, इनाम उल हक, मियांग चांग और रजा मुराद जैसे कई नामचीन कलाकार नजर आ रहे हैं। यह वेब सीरीज अमेजन एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम हो रही है और दर्शकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here